जब प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी सांसद की पत्नी से मांगी माफी, जानें क्या रहा कारण
रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' सुपरहिट साबित हुआ। कार्यक्रम में भारत-अमेरिका की दोस्ती, भारत की विशेषताओं और दुनिया के नाम संदेश के इतर प्रधानमंत्री मोदी को अपने एक "कार्य" के लिए माफी भी मांगनी पड़ी। दरअसल, अमेरिकी सांसद जॉन कॉर्निन अपनी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर 'हाउडी मोदी' में हिस्सा लेने पहुंचे थे और प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए कॉर्निन की पत्नी से माफी मांगी।
"माफी चाहता हूं कि आपके जन्मदिन पर आपके जीवनसाथी मेरे साथ हैं"
प्रधानमंत्री कार्यालय ने घटना का वीडियो ट्वीट किया है। इसमें कॉर्निन की पत्नी के नाम अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं, "मैं आपसे माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि आज आपका जन्मदिन हैं और आपके जीवनसाथी मेरे साथ हैं। स्वाभाविक रूप से आपको आज मुझसे जलन हो रही होगी। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके सुखद जीवन और बेहद समृद्ध शांतिपूर्ण भविष्य की कामना करता हूं।" इस दौरान कॉर्निन प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही खड़े थे।
सुनें क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
कॉर्निन की शादी को हो चुके हैं 40 साल
टेक्सास से सांसद कॉर्निन 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले मुख्य अतिथियों में से एक थे। अपनी पत्नी सैंडी का जन्मदिन होने के बावजूद वह यहां पहुंचे थे। उनकी और सैंडी की शादी को 40 साल हो चुके हैं और उनकी दो बेटियां हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को बताया अभूतपूर्व और ऐतिहासिक
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकी पहुंचे थे जिन्हें उन्होंने और ट्रम्प दोनों ने संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत में कहा, "ये माहौल अभूतपूर्व है। हम यहां इतिहास बनते हुए देख रहे हैं। कार्यक्रम का नाम 'हाउडी मोदी' है, लेकिन मोदी अकेला कुछ नहीं है। जब आप मुझसे पूछते हैं 'हाउडी मोदी' तो मैं कहता हूं कि भारत में सबकुछ ठीक है।"
अनुच्छेद 370 और आतंकवाद पर भी बोले प्रधानमंत्री मोदी
उम्मीद के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में अनुच्छेद 370 पर भी बोले। उन्होंने कहा, "भारत ने 70 साल पुराने कानून को अलविदा कहा जिसने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास के लाभों से वंचित रखा था। आतंकवादी और अलगाववादी इसका इस्तेमाल कर रहे थे।" इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर भी हमला किया और कहा कि सबके पता है कि 9/11 और 26/11 के साजिशकर्ता कहां मिले थे।
"आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है"
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि आतंकवाद और जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं उनके खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाने के लिए ट्रम्प की जमकर तारीफ की और दर्शकों से उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देने को कहा। इस दौरान अपने चुनावी नारे का ट्रम्प के लिए प्रयोग करते हुए उन्होंने कहा "अबकी बार ट्रम्प सरकार"। अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।
ट्रम्प ने कहा, भारत को मुझसे अच्छा दोस्त नहीं मिलेगा
वहीं ट्रम्प ने भी अपने संबोधन में भारत-अमेरिकी के मजबूत होते रिश्तों पर बात की। ट्रम्प ने कहा कि अपने चुनाव प्रचार में उन्होंने वादा किया था कि अमेरिका भारत का एक अच्छा दोस्त बनेगा और उन्होंने अपना वादा निभाया है। उन्होंने कहा, "मैं गारंटी दे सकता हूं कि आपको डोनाल्ड ट्रम्प से अच्छा दोस्त नहीं मिल सकता।" मोदी की तरह उन्होंने भी आतंकवाद, विशेषकर इस्लामिक आतंकवाद, के खिलाफ लड़ाई को समय की जरूरत बताया।