मजबूत होती ट्रम्प और मोदी की दोस्ती, एक हफ्ते के अंदर दो बार होगी मुलाकात
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच एक हफ्ते के अंदर दो बार मुलाकात होगी। पहले ट्रम्प 22 सितंबर को टेक्सास के ह्यूस्टन में होने वाले 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे। इसके बाद न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के इतर दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। इन दोनों मुलाकातों को मिलाकर पिछले चार महीनों में ट्रम्प और मोदी की ये चार मुलाकातें हो जाएंगी।
अमेरिका में भारत के राजदूत ने की पुष्टि
अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन शृंगला ने बुधवार को वाशिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान अगले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प की दो बार मुलाकात की पुष्टि की। पहले 22 सितंबर को मोदी और ट्रम्प 50,000 भारतीय-अमेरिकियों के कार्यक्रम 'हाउडी मोदी' को संबोधित करेंगे। इसमें शामिल का न्योता खुद मोदी ने ट्रम्प को दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों नेता न्यूयॉर्क में UNGA बैठक के इतर मुलाकात करेंगे।
पहली बार चार महीने के अंदर चौथी बार मिलेंगे दोनों देशों के नेता
मई में दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी दो बार पहले भी ट्रम्प से मिल चुके हैं। दोनों नेता पहले जून में जापान में G20 सम्मेलन और फिर अगस्त में फ्रांस में G7 सम्मेलन के इतर मिले थे। वैसे तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री मोदी के नाम दोनों देशों के नेताओं में सबसे ज्यादा मुलाकात का रिकॉर्ड है, लेकिन ये पहले बार होगा जब दोनों देशों के नेता चार महीने के अंदर चार बार मिलेंगे।
श्रृंगला बोले, अगले पांच साल में द्विपक्षीय व्यापार दोगुना करना लक्ष्य
शृंगला ने इस मौके पर कहा कि अमेरिका और भारत के पास अपने कूटनीतिक रिश्तों को सदी की सबसे बड़ी साझेदारी में बदलने का बड़ा मौका है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार पिछले 10 सालों में दोगुना हुआ है और आने वाले पांच सालों में इसके फिर से दोगुने होने की संभावना है। शृंगला ने कहा कि दोनों देश बाकी देशों के साथ जितने सैन्य अभ्यास करते हैं, उससे ज्यादा एक-दूसरे के साथ करते हैं।
ट्रम्प और मोदी की नजदीकियां पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका
ट्रम्प और मोदी के बीच ये दो मुलाकातें ऐसे समय पर हो रही हैं, जब अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार के फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बना हुआ है। ट्रम्प से मदद की आस लगाए बैठे पाकिस्तान के लिए मोदी और ट्रम्प की ये नजदीकी किसी झटके से कम नहीं है। ट्रम्प ने भी मामले पर अपना सुर बदला है। पहले कश्मीर विवाद में मध्यस्थता की बात कहने वाले ट्रम्प अब मदद करने को तैयार हैं।
कश्मीर पर मध्यस्थता से इनकार कर चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी
G7 सम्मेलन के इतर हुई मोदी और ट्रम्प की मुलाकात में भी कश्मीर विवाद पर चर्चा हुई थी। ट्रम्प की मौजूदगी में मीडिया के साथ बातचीत में मोदी ने साफ किया था कि भारत किसी तीसरे देश को इस मामले में कष्ट नहीं देना चाहता।
एक ही दिन UNGA को संबोधित करेंगे मोदी और इमरान खान
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर को अमेरिकी पहुंचेंगे और 28 सितंबर तक यहां रहेंगे। इस दौरान वह 27 सितंबर को UNGA को संबोधित करेंगे। इसी दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी UNGA में अपना भाषण देंगे। ट्रम्प का संबोधन 24 सितंबर को होगा। अमेरिकी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी को स्वच्छता अभियान के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से 'ग्लोबल पीसकीपर अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा।