Page Loader
दिल्ली समेत उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, 115 उड़ानें और 25 ट्रेनें प्रभावित
दिल्ली समेत उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से यातायात सेवाओं पर असर पड़ रहा है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

दिल्ली समेत उत्तर भारत में छाया घना कोहरा, 115 उड़ानें और 25 ट्रेनें प्रभावित

लेखन नवीन
Dec 27, 2023
10:17 am

क्या है खबर?

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर और धुंध का प्रकोप जारी है। बुधवार सुबह भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते यहां दृश्यता घटकर महज 50 मीटर रह गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

रिपोर्ट

कोहरे की वजह से 110 से अधिक उड़ानें और 25 ट्रेनें प्रभावित 

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरा छाने से दृश्यता घटकर शून्य से 125 मीटर रह गई, जबकि सफदरगंज इलाके में दृश्यता महज 50 मीटर बनी हुई है। दिल्ली हवाई अड्डे की ओर से कहा गया है कि बुधवार सुबह कोहरे की वजह से 110 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दूसरी ओर उत्तर रेलवे ने कहा कि दिल्ली की ओर जाने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए दिल्ली का हाल

कोहरा

उत्तर भारत के कई राज्यों में 25 मीटर से कम दृश्यता

मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 'घना कोहरा' छाए रहने की संभावना जताई है। इन राज्यों में कोहरे के चलते यातायात सेवाएं भी प्रभावित हो सकती है। बुधवार सुबह 5:00 बजे पटियाला, लखनऊ और प्रयागराज में दृश्यता 25 मीटर से भी कम दर्ज की गई है, जबकि अमृतसर में दृश्यता घटकर शून्य रह गई है। इसके अलावा राजस्थान के गंगानगर में दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई है।

बर्फ

नए साल में पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है सक्रिय- IMD 

IMD ने नए साल के आस-पास (31 दिसंबर-1 जनवरी) पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की आशंका जताई है। इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है। हाल में पहाड़ी राज्यों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद दिल्ली सहित अन्य मैदानी इलाकों में शीतलहर के चलते तापमान में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। नए साल के आसपास भी दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

वायु

दिल्ली में AQI भी खराब श्रेणी में पहुंचा

दिल्ली में बढ़ते कोहरे के साथ हवा की गुणवत्ता में भी भारी गिरावट दर्ज की गई और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 381 पर पहुंच गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 8:00 बजे आनंद विहार में AQI 441, लोधी रोड पर AQI 327, IGI हवाई अड्डे पर AQI 368 दर्ज किया गया है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में AQI क्रमशः 336 और 363 रिकॉर्ड किया गया है।