
पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अब तक 105 की मौत
क्या है खबर?
भारत के अधिकांश हिस्सों में इस सप्ताह मानसून कमजोर पड़ जाएगा, लेकिन इस बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में एक और भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले 2 से 3 दिनों के दौरान मानसून ट्रफ के अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर स्थानांतरित होने की उम्मीद है।
IMD ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
वैज्ञानिक
मानसून के कमजोर होने का क्या है कारण?
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून में आए इस परिवर्तन के पीछे का कारण अल नीनो प्रभाव है और मानसून के उत्तर की ओर जाने के कारण कमजोर मानसून का दूसरा चरण शुरू हुआ है।
उन्होंने कहा कि 7 अगस्त से 18 अगस्त तक मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति में उत्तर में था। मानसून के पहले दौर में जुलाई में 5 प्रतिशत अधिक बारिश हुई, जबकि इस महीने 7 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है।
IMD
IMD ने मानसून ट्रफ को लेकर क्या कहा?
IMD के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा, "मानसून ट्रफ के उत्तर की ओर स्थानांतरित होने के साथ ही मैदानी इलाकों विशेष रूप से उत्तर पश्चिम भारत और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में कम वर्षा की उम्मीद है। इस बीच उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी बिहार, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों सहित हिमालय की तलहटी में भारी वर्षा हो सकती है।"
उन्होंने कहा, "हम तुरंत नहीं कह सकते कि मानसून ट्रफ कब सामान्य स्थिति में आएगा क्योंकि स्थितियां काफी उतार-चढ़ाव वाली हैं।"
बारिश
पिछले एक हफ्ते में हिमाचल और उत्तराखंड में 105 लोगों की मौत
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अगस्त से मानसून ट्रफ उत्तर की ओर बढ़ रहा है और इससे उत्पन्न पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते दिनों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हुई, जिससे दोनों राज्यों में भारी तबाही हुई है।
दोनों राज्यों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अन्य संबंधित घटनाओं में कम से कम 105 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में सड़क और बुनियादी ढांचों को भी काफी क्षति पहुंची है।
उत्तराखंड
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते SDRF अलर्ट पर
उत्तराखंड में भारी बारिश के मद्देनजर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) अलर्ट पर है।
SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने कहा, "राज्य में 42 स्थानों पर 560 जवानों को सभी राहत बचाव उपकरणों के साथ तैनात किया गया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश रहती है कि आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सके। आपदा संभावित क्षेत्रों में सभी टीमें तैनात की गई हैं।"
उत्तराखंड
उत्तराखंड में भूस्खलन से 4 की मौत, सड़क मार्ग बाधित
उत्तराखंड के टिहरी जिले के चंबा में सोमवार को भूस्खलन की चपेट में आने से 2 महिलाओं और नवजात बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अब तक मलबे से 4 शव बरामद किए जा चुके हैं और एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि चंबा पुलिस स्टेशन के पास भूस्खलन होने से टैक्सी स्टैंड में कुछ वाहन भी फंसे हुए हैं।
स्कूल
भारी बारिश के चलते टिहरी जिले में आज स्कूल बंद
भारी बारिश को देखते हुए टिहरी जिले के भिलंगना, चंबा, नरेंद्र नगर और जौनपुर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को आज बंद रखा गया है।
IMD ने मंगलवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
हिमाचल
हिमाचल में भी बारिश को लेकर अलर्ट सरकार
हिमाचल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक डीसी राणा ने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, "सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। बचाव दल बाढ़ और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में तेजी से जाने के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने कहा कि बारिश और भूस्खलन की स्थिति में बाधित सड़क मार्गों पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए कर्मचारियों और मशीनरी को तैनात किया गया है।