दिल्ली के पास इन खूबसूरत रिजॉर्ट्स में जाकर अपने पार्टनर के साथ बिताएं रोमांटिक पल
क्या है खबर?
पार्टनर मिलना "पार्ट ऑफ लाइफ" है, लेकिन पार्टनर के साथ मुस्करा कर शांति से जीना "आर्ट ऑफ लाइफ"!
वैसे तो प्यार करने वालों को किसी खास जगह जाने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन कुछ जगहों पर जाकर उनका प्यार एक नई रोशनी की तरह कई ऊचाईयां छू सकता है।
इसलिए आज हम आपको दिल्ली-NCR में स्थित कुछ रिजॉर्ट्स के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय रोमांटिक पल बिता सकते हैं।
तो आइए जानें।
#1
हेरिटेज विलेज रिजॉर्ट एंड स्पा, मानेसर
अगर आप अपने पार्टनर को किसी ट्रेडिशनल टच वाली जगह पर लेकर जाना चाहते हैं तो यह रिजॉर्ट आपके लिए बेस्ट हो सकता है, क्योंकि इसकी बनावट हवेली की तरह है और दूर-दूर तक यहां हरी घास बिछी हुई है।
इसके अलावा, राजस्थानी हवेली की तरह बने हुए इस रिजॉर्ट में आप स्पा का मजा ले सकते हैं।
बता दें कि इस खूबसूरत रिजॉर्ट में आपको इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल का बेहतरीन संगम भी देखने को मिल सकता है।
#2
ITC ग्रैंड भारत, हसनपुर
गुड़गांव में स्थित यह रिजॉर्ट बहुत ही सुंदर है जो एक लग्जरी लाइफ का अनुभव देने के लिए सबसे बेस्ट है।
दरअसल, यहां अपने पार्टनर के साथ जाना बहुत ही दिलचस्प हो सकता है, क्योंकि यहां बहुत ही खास अंदाज में मेहमाननवाजी की जाती है।
यह रिजॉर्ट इतना आकर्षक और खूबसूरत है कि आप अगर यहां आने का प्लान करेंगे तो यहां बिताए गए पल आपके लिए यादगार बन जाएंगे।
#3
सुरजीवन रिजॉर्ट, मेवात
इस रिजॉर्ट का सेटअप बिल्कुल टिपिकल गांव जैसा है, जिसकी दीवारें मिट्टी और छत छप्पर जैसी लगती है।
मगर, यहां पर आपको सारी मॉडर्न और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस रिजॉर्ट में आने के बाद आप आउटडोर ऐक्टिविटीज जैसे ट्रैक्टर सफारी, गन शूटिंग और जिप लाइनिंग आदि का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इतना ही नहीं, आप महज 5 हजार रूपये में इस अनोखे रिजॉर्ट की सुविधाओं का लुत्फ उठा सकते हैं।
#4
बोटैनिक्स नेचर रिजॉर्ट, सोहना
वीकेंड पर पार्टनर के साथ आराम के पल बिताने के लिए यह रिजॉर्ट बेस्ट है।
यह रिजॉर्ट वैसे तो थोड़ा महंगा है लेकिन यहां करने को इतना कुछ है कि आपकी यह ट्रिप हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी।
यहां आपको गांव का अनुभव मिलने के साथ कई एडवेंचर गतिविधियां भी करने को मिल सकती हैं।
इसके अलावा, यहां बहुत सी ऐसी चीजें भी हैं जिनका अनुभव लेकर आप अपने इन पलों को यादगार बन सकते हैं।