दिल्ली: इजरायली दूतावास के पास 'धमाके' की आवाज, पुलिस ने कहा- कुछ नहीं मिला
दिल्ली पुलिस को आज (26 दिसंबर) शाम करीब 5:45 मिनट पर इजरायली दूतावास के बाहर 'धमाके' की आवाज सुने जाने की सूचना मिली। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर भेजा गया। इनके साथ बम निरोधक दस्ते को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया था। हालांकि, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मौके से धमाका होने या आग लगने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
दूतावास के अधिकारी बोले- हमारे कर्मचारी सुरक्षित
भारत में इजरायल के उप राजदूत ओहाद नकश केयनार ने कहा कि आज 5 बजे के बाद दूतावास के नजदीक एक धमाका हुआ। सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं। दूतावास की सुरक्षा टीम दिल्ली पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रही है और मामले की जांच जारी है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पुलिस को इजरायली राजदूत को संबोधित करते हुए टाइप किया गया एक पत्र मिला है, जिसमें गाली-गलौज का इस्तेमाल किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो आवाज सुनकर बाहर आए तो देखा कि एक पेड़ के नीचे से धुआं उठ रहा था। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह धमाका दूतावास के पास खाली पड़े प्लॉट में हुआ था। बता दें कि यह घटना ऐसे समय आई है, जब इजरायल और गाजा के बीच युद्ध जारी है और जल्द इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे। युद्ध में अब तक हजारों जानें जा चुकी हैं।