पेट्रोल-डीजल के दाम: 7 दिसंबर के लिए जारी हुई नई कीमत, जानिए कितना हुआ उतार-चढ़ाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 75 डॉलर (करीब 6,252 रुपये) के नीचे ट्रेड कर रहा है। इसका घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कोई असर होता नहीं दिखा है। देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (7 दिसंबर) के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर ये समान बने हुए हैं, जबकि कुछ राज्यों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है। बता दें, रोजना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल नए भाव जारी होते हैं।
प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की आज की कीमत
राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में इनकी कीमत क्रमश: 106.31 रुपये और 94.24 रुपये प्रति लीटर है। इसके साथ कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल के 102.63 रुपये और डीजल के लिए 94.24 रुपये चुकाने होंगे। बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये और डीजल के 87.89 रुपये प्रति लीटर है।
किस राज्य में घटे दाम?
राज्य स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 11 पैसे महंगा और आंध्र प्रदेश में 12 पैसे सस्ता हुआ है। इसके अलावा, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है। बता दें, आप घर बैठे भी रोजाना के अपडेटेड भाव जान सकते हैं। इसके लिए गूगल के प्ले स्टोर से IOC का ऐप डाउनलोड करें। उस पर अपने शहर में नई कीमत पता करें।