अब अमिताभ बच्चन की आवाज की जगह सुनाई देगी 'कोरोना वैक्सीन पर भरोसे' वाली कॉलर ट्यून
कोरोना वायरस महामारी के दौर में अधिकांश समय फोन करते समय बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कोरोना से बचाव की ट्यून सुनकर बोर हो चुके लोगों के लिए अच्छी खबर है। देश में शनिवार से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान को देखते हुए सरकार ने इस कॉलर ट्यून को बदलने का फैसला किया है। अब फोन पर अमिताभ बच्चन की जगह एक युवती की आवाज सुनाई देगी और आपको वैक्सीन पर भरोसा करने के लिए जागरूक करेगी।
खांसी की आवाज के सथ शुरू होती थी पुरानी कॉलर ट्यून
महामारी से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए करीब छह महीने तक लोगों को फोन करते ही अलग-अलग कॉलर ट्यून सुनाई देती थी। शुरुआत में खांसी की आवाज सुनाई देती थी। उसके बाद फिर अमिताभ बच्चन की आवाज में कॉलर ट्यून आई। इसमें वो कहते थे कि कोविड- 19 से पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व लड़ रहा है। इसके साथ ही वो हाथ धोने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील करते थे।
लंबे समय से कॉलर ट्यून को सुनकर पक गए थे लोग
लंबे समय से फोन पर अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून सुनकर लोग पक गए थे। हालत यह थी कि ट्यून के शुरु होते ही लोगों ने फोन को कान से दूर करना शुरू कर दिया था, लेकिन अब इसका समाधान आ गया है।
सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर किया कॉलर ट्यून में बदलाव
देश में शनिवार से मेगा वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने वाला है तो सरकार ने लोगों में इसके प्रति जागरुकता लाने और भरोसा कायम करने के लिए कॉलर ट्यून को बदलने का निर्णय किया है। नई कॉलर ट्यून में वॉइस ओवर आर्टिस्ट जसलीन भल्ला की आवाज है, जो वैक्सीनेशन अभियान के प्रति जागरूक करने संबंधी संदेश देती हैं। ट्यून को सुनने के बाद अब फोन करने समय नया अहसास होगा। कई क्षेत्रों में यह शुरू भी हो चुकी है।
नई कॉलर ट्यून में की जाएगी भारतीय वैक्सीन पर भरोसा करने की अपील
भल्ला की सुरीली आवाज में शुरू होने वाली इस कॉलर ट्यून में कहा जाएगा, "नया साल कोविड-19 वैक्सीन के रूप में आशा की नई किरण लेकर आया है।" इसमें आगे कहा जाएगा, "भारत में विकसित वैक्सीन कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ सुरक्षित और प्रभावी है। यह कोरोना महामारी के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। ऐसे में भारतीय वैक्सीनों पर भरोसा करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।"
नई ट्यून में भी दिए जा रहे हैं लोगों को सुझाव
नई कॉलर ट्यून में वैक्सीन के प्रति जागरूकता के साथ लोगों को महामारी से बचाव के सुझाव भी दिए गए हैं। कॉलर ट्यून में कहा गया है, "भले ही वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है, लेकिन लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और नियमित रूप से हाथ धोने जैसे कोरोना महामारी से बचाव के उपायों का पालन करना जारी रखना चाहिए।" ऐसे में यह ट्यून लोगों की बोरियत को दूर कर सकती है।
दिल्ली हाई कोर्ट में लगी थी अमिताभ बच्चन वाली कॉलर ट्यून के खिलाफ याचिका
बता दें कि अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून हटाने को लेकर कुछ दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। दिल्ली निवासी याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा था कि सरकार कोरोना से संक्रमित हुए अमिताभ बच्चन की आवाज लोगों को जागरूकता का संदेश दे रही है, जबकि कॉलर ट्यून में असली कोरोना वॉरियर की आवाज होनी चाहिए। ऐसे में सरकार को इस कॉलर ट्यून को आवश्यक रूप से हटाना चाहिए।