
वैक्सीनेशन अभियान: अब तक 6.31 लाख लोगों को लगाई गई वैक्सीन, मिले दायरा बढ़ाने के संकेत
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या छह लाख से पार हो गई है।
बुधवार को वैक्सीनेशन अभियान का चौथा दिन समाप्त होने तक लगभग 6.31 लाख लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी।
इसी बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को लोगों की वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट को दूर करने के प्रयास करने को कहा है।
साथ ही ऐसे भी संकेत दिए हैं कि बड़े पैमाने पर आबादी के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।
अपडेट
बढ़ाया जाएगा वैक्सीनेशन अभियान का दायरा- पॉल
वैक्सीन को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए विशेषज्ञ समूह के प्रमुख डॉ वीके पॉल ने कहा, "वैक्सीनेशन अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। वैक्सीन की जितनी भी खुराकें बनती हैं, हम सुनिश्चित करेंगे कि वो ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों तक पहुंचे। ऐसा जल्द ही किया जाएगा।"
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार शाम 6 बजे तक के डाटा के आधार पर बताया कि देशभर में 11,660 सेशन में 6,31,417 लोगों को वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है।
कोरोना वैक्सीन
वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट पर क्या बोले पॉल?
पॉल ने कहा, "भारत में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जा रही है। हालांकि, उनमें से कुछ लोग इसे लेकर हिचकिचा रहे हैं, जो निराश करने वाला है। हमें नहीं पता कि महामारी क्या मोड़ लेगी। हमें हमारी कोरोना के अलावा दूसरी सेवाओं को भी शुरू करना है। अगले कुछ दिनों में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन देने की योजना बनाई है। इसे लेकर कोई भ्रम होना ठीक नहीं है। यह हिचकिचाहट दूर होनी चाहिए।"
बयान
वैक्सीन से जुड़े संदेह दूर करने की जरूरत- भूषण
वहीं स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सभी राज्यों को लाभार्थियों के साथ बातचीत करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट सभी देशों में रही है। कोरोना को लेकर यह इसलिए ज्यादा है क्योंकि यह महामारी और इसकी वैक्सीन नई है।
भूषण ने आगे कहा, "हमने पोलियो के समय भी देखा था। वैक्सीन को लेकर लगातार बातचीत ही इससे निपटने का एकमात्र तरीका है। इससे जुड़े भ्रम और संदेह दूर करने होंगे।"
बयान
भारत में प्रतिकूल लक्षण की घटनाएं दुनिया में सबसे कम- भूषण
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वैक्सीन के बाद केवल 0.18 प्रतिशत लाभार्थियों में हल्के प्रतिकूल लक्षण देखे गए हैं और इनमें से 0.002 प्रतिशत को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी है। भारत में ऐसी घटनाएं सबसे कम हैं।
वैक्सीनेशन अभियान
पहले हफ्ते लोगों को वैक्सीन देने में भारत सबसे आगे
भूषण ने यह भी कहा कि भारत में एक हफ्ते में बाकी सभी देशों की तुलना में ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।
उन्होंने कहा, "अमेरिका में पहले हफ्ते में 5.56 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। यह संख्या हमने चौथे दिन ही पार कर ली। UK में पहले हफ्ते 1.37 लाख लोगों को, फ्रांस में 516 और रूस में 52,000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। भारत में यह रफ्तार अब और तेज होगी।"
वैक्सीनेशन अभियान
राज्यों में क्या है स्थिति?
राज्यों में वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी देते हुए भूषण ने बताया कि तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश अच्छा काम कर रहे हैं और लक्ष्य के 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।
वहीं तमिलनाडु और पंजाब जैसे राज्यों को अपनी रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है। दोनो राज्यों में लक्ष्य के क्रमश: 34.9 और 27.9 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
इसे लेकर केंद्र लगातार इन राज्यों के संपर्क में है।