दिल्ली में प्रदूषण: केंद्र के साथ बैठक में दिल्ली सरकार ने दिया वीकेंड लॉकडाउन का सुझाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में इन दिनों तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। मामले में सोमवार को हुई सुनिवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आपात बैठक बुलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मंगलवार को आयोजित बैठक में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सहित पूरे NCR क्षेत्र में वीकेंड लॉकडाउन और एक सप्ताह के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू करने का सुझाव दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे आपात बैठक बुलाने के आदेश
प्रदूषण के मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, "कुछ हिस्सों में पराली जलाने को छोड़कर उद्योग, ट्रांसपोर्ट, धूल आदि प्रदूषण के मुख्य कारण है। सरकार पूरी तरह ये बता नहीं पा रही है कि वो क्या कदम उठा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार मंगलवार को आपातकालीन बैठक करें और उसके बाद तत्काल कदम उठाए।" सुप्रीम कोर्ट ने इस बैठक में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश को भी शामिल करने के लिए कहा था।
बैठक में दिल्ली सरकार ने दिए अहम सुझाव
केंद्र की ओर से आयोजित आपात बैठक में दिल्ली सरकार ने दिल्ली तथा NCR क्षेत्र में वीकेंड लॉकडाउन और एक सप्ताह के लिए वर्क फ्रॉम होम नीति लागू करने का सुझाव दिया है। इसके अलावा एक सप्ताह के लिए निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों पर रोक लगाने की भी सिफारिश की है। ऐसे में अब इस पर निर्णय केंद्र सरकार को करना है। इसके बाद केंद्र सरकार को बैठक के निर्णयों की सुप्रीम कोर्ट को भी जानकारी देनी होगी।
वीकेंड लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम के लिए हैं तैयार- राय
बैठक को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने NDTV से कहा, "हमने आपात बैठक में पूरे NCR क्षेत्र में वीकेंड लॉकडाउन और एक सप्ताह का वर्क फ्रॉम होम लागू करने का प्रस्ताव रखा है। हम खुद इसके लिए तैयार हैं। हमारी रणनीति अब कोर्ट के निर्देशों पर निर्भर करेगी।" उन्होंने कहा, "बैठक में निर्माण और औद्योगिक गतिविधियों पर रोक लगाने की भी सिफारिश की गई है। इस तरह के कदम उठाने से प्रदूषण से राहत मिलेगी।"
दिल्ली सरकार ने हलफनामा दाखिल कर लॉकडाउन पर जताई थी सहमति
बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए हलफनामे में कहा था कि वह स्थानीय उत्सर्जन को नियंत्रित करने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन जैसे कदम उठाने को तैयार है। हालांकि, इस फायदा पूरे NCR में लागू होने पर ही मिलेगा। हलफनामे में कहा गया था कि दिल्ली के छोटे आकार के कारण लॉकडाउन का वायु गुणवत्ता पर सीमित असर होगा। पूरे NCR में ऐसा होने पर बेहतर परिणाम मिल सकेंगे।
दिल्ली सरकार ने दी थी प्रयासों की जानकारी
दिल्ली सरकार ने कहा था कि इस सप्ताह स्कूल बंद रहेंगे और सरकारी तथा निजी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया गया है। इसी तरह राजधानी में निर्माण कार्यों को अगले तीन दिनों के लिए पूरी तरह बंद किया गया है।
दिल्ली में बेहद खराब है हवा की स्थिति
बता दें पराली जलाने, दिवाली पर पटाखे फोड़ने, गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से दिल्ली की हवा बेहद खराब हो रखी है और पिछले कई दिनों से ये बेहद गंभीर श्रेणी में बनी हुई थी। इतना ही नहीं स्विट्जरलैंड स्थित जलवायु समूह आईक्यूएयर (IQAir) की वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा ने दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर करार दिया है। हालांकि, मंगलवार को स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 389 पर आ गया।