Page Loader
दिल्ली: केजरीवाल की वायु प्रदुषण को लेकर अपील, चलाया 'रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ' अभियान

दिल्ली: केजरीवाल की वायु प्रदुषण को लेकर अपील, चलाया 'रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ' अभियान

Oct 15, 2020
02:53 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने गुरुवार से एक नई पहल शुरू की। इसके तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से रेड लाइट सिग्नल पर गाड़ी का इंजन बंद करने की अपील की है। बता दें कि दिल्ली-NCR में बुधवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया था, लेकिन यह दूसरे दिन जारी नहीं रह सका और दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 पार पहुंच गया।

अपील

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने की इंजन बंद करने की अपील

हवा की गुणवत्ता को बिगड़ता देखकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक अभियान 'रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ' शुरू कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "दिल्ली में करीब एक करोड़ वाहन पंजीकृत हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अगर 10 लाख चालक भी ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी का इंजन बंद करते हैं तो एक साल में 1.5 टन PM10 कम हो जाएगा। इससे प्रदूषण से बड़ी राहत मिलेगी।"

बयान

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लेनी होगी शपथ- केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "वायू प्रदूषण पर निंत्रण के लिए आज हम सभी को एक शपथ लेनी चाहिए। यदि आप रेड लाइट सिंग्नल पर गाड़ी का इंजन बंद करते हैं, तो आप अधिक ईंधन बचाएंगे और यह प्रदूषण को कम करने में भी मदद करेगा।"

गुणवत्ता

दिल्ली-NCR क्षेत्र में बहुत बुरी स्थिति में पहुंची वायु की गुणवत्ता

दिल्ली-NCR में वायु की गुणवत्ता 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंच गई है। ऐसे में सरकार ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत बिजली के जनरेटरों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली ने सुबह 11:10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 315 पर पहुंच गया था। शनिवार को AQI 221, रविवार को 216, सोमवार को 261, मंगलवार को 300 और बुधवार को 276 था। ऐसे में एकसाथ बढ़े AQI ने दिल्ली सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है।

AQI

किस शहर में कितना है AQI?

रिकॉर्ड के अनुसार गुरुवार को ITO क्षेत्र में AQI 372, विवेक विहार में 370 और शादीपुर में 359 था। इन तीनों क्षेत्रों की वायू प्रदूषण में सबसे बुरी हालत है। इसी तरह पड़ोसी शहर फरीदाबाद में 317, गाजियाबाद 326, ग्रेटर नोएडा 344 और नोएडा में 314 AQI था। बता दें कि 0-50 AQI को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को बेहद गंभीर माना जाता है।

GRAP

दिल्ली में गुरुवार से लागू हुआ ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान

दिल्ली में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सरकार ने गुरुवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को लागू कर दिया है। इसके तहत बस और मेट्रो सेवा का उपयोग बढ़ाया जाएगा, पार्किंग शुल्क बढ़ाया जाएगा और डीजल जनरेटर सेट के उपयोग को बंद किया जाएगा। इसी तरह ईंट भट्टे, स्टोन क्रेशर और गर्म मिक्स प्लांट्स को बंद करने के साथ, पानी का छिड़काव, सड़कों की लगातार मैकेनाइज्ड सफाई आदि शामिल है।