अश्लील फिल्म मामला: सुप्रीम कोर्ट ने गहना वशिष्ट की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

अभिनेत्री गहना वशिष्ठ अक्सर अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अश्लील फिल्मों के आरोप में फंसी गहना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही थीं। इस केस में गिरफ्तारी के डर से गहना ने अग्रिम जमानत याचिका के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जहां से उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट का हक में फैसला आने के बाद गहना ने राहत की सांस ली है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
सुप्रीम कोर्ट ने गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने अपने हालिया आदेश में कहा है कि गहना के खिलाफ दर्ज की गई तीसरी FIR के आधार पर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि जांच में जब भी जरूरत पड़ेगी, तब गहना वशिष्ठ को क्राइम ब्रांच की पूरी मदद करनी होगी।
एक वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड करने और शूटिंग में कथित भूमिका के लिए गहना के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। मालवानी पुलिस स्टेशन में दर्ज केस को मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सहित उनकी कंपनी के तीन से चार निर्माताओं और गहना के खिलाफ एक मॉडल ने मामला दर्ज कराया था। अश्लील फिल्म मामले में राज कुंद्रा से पहले गहना वशिष्ठ को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।
गहना वशिष्ठ पर आरोप है कि उन्होंने अपनी अश्लील फिल्मों में जबरन लड़कियों से काम कराया और उनके न्यूड सीन शूट किए। गहना पर उनकी फिल्मों में काम करने वाली कुछ लड़कियों ने रेप करवाने के भी आरोप लगाए हैं । इतना ही नहीं पीड़िताओं ने ये भी कहा कि अश्लील फिल्में शूट करने से मना करने पर कई लोगों ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए और पुलिस में शिकायत ना करने की धमकी भी दी।
अश्लील फिल्में मामले में राज कुंद्रा को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। कुंद्रा पर कई अभिनेत्रियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि गहना उनमें से एक हैं, जो लगातार राज कुंद्रा का समर्थन करती दिखी हैं। अब जबकि कुंद्रा रिहा हो गए हैं तो गहना काफी खुश हैं। उनकी वापसी की खुशी में गहना ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'हार्दिक बधाई। आपका स्वागत है राज कुंद्रा। आपको सलाम। आप एक बहादुर आदमी हैं। चीयर्स।'
गहना ALT बालाजी की वेब सीरीज 'गंदी बात' में नजर आई थीं। उन्होंने स्टार प्लस के धारावाहिक 'बहनें' में काम किया था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गहना अब तक करीब 70-80 विज्ञापनों और साउथ की 30 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।