दिल्ली: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने किया सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण से तेजी से फैल रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी प्रतिदिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बच्चों की सुरक्षा और अभिभावकों की चिंता को देखते हुए सभी निजी और सरकारी स्कूलों को अगले आदेशों तक बंद करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की कक्षाओं का संचालन पहले से ही बंद है।
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
दिल्ली में 15 मार्च से संक्रमण बढ़ना शुरू हुआ था। उस दौरान प्रतिदिन 500 मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 7,437 नए मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 6,98,005 पर पहुंच गई है। इनमें से 11,157 की मौत हो चुकी है। ऐसे में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 23,181 पर पहुंच गई है।
DPA ने की थी स्कूलों को बंद करने की मांग
दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन (DPA) ने मुख्यमंत्री केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की थी। DPA अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने लिखा था कि दिल्ली में फिर से संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्कूलों में बचाव के सभी नियमों का पालन नहीं हो रहा हैं। ऐसे में सुरक्षा से लिहाज से स्कूलों को बंद किया जाना चाहिए।
DPA ने की थी यह भी मांग
DPA ने बच्चों के बकाया प्रैक्टिकल मौखिक या ऑनलाइन लेने की भी मांग की थी। साथ ही यह भी कहा था कि प्रैक्टिकल के लिए अकारण बच्चों पर दबाब बनाना सही नहीं है। ऑनलाइन प्रैक्टिकल का सुझाव CBSE के पास भी भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोपहर में ट्वीट कर स्कूलों को बंद किए जाने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित) सभी क्लासेज को अगले आदेश तक के लिए बंद किया जा रहा है।' स्कूलों में बाकी क्लासेस तो पहले ही बंद थी, लेकिन 9वी से 12वी के बच्चे बोर्ड और CBSE पाठ्यक्रम के चलते अभिभावकों की लिखित सहमति से स्कूल जा रहे थे।
दिल्ली में 30 अप्रैल तक लागू है नाइट कर्फ्यू
बता दें दिल्ली में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने गत 6 अप्रैल से 30 अ्रपैल तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया था। इस दौरान किसी भी तरह की गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी और लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। हालांकि, सरकार ने कर्फ्यू अवधि से आवश्यक सेवाओं को दूर रखा है। इसमें मेडिकल दुकान, व्यावसायिक ट्रांसपोर्ट वाहन, राशन, किराना, फल--सब्जी, दूध सप्लाई आदि सेवाएं शामिल हैं।