दिल्ली: अब शादियों में शामिल हो सकेंगे मात्र 50 लोग, उपराज्यपाल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही दिल्ली की शादियों में अब मात्र 50 लोग शामिल हो सकेंगे और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इस संबंध में दिल्ली सरकार के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अभी तक शादियों में 200 मेहमान शामिल हो सकते थे।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा करना जरूरी था कि क्योंकि जितनी ज्यादा भीड़ होगी, उतना ही अधिक खतरा होगा। उन्होंने दोबारा लॉकडाउन न लगाए जाने का आश्वासन भी दिया।
पृष्ठभूमि
केजरीवाल ने कल दी थी उपराज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल ही कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादियों में शामिल हो सकने वाले मेहमानों की संख्या 50 करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजने की जानकारी दी थी।
उन्होंने कहा था, "पहले केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को देखते हुए शादियों में 200 मेहमानों के शामिल होने की छूट दे दी गई थी, लेकिन अब बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे फिर से 50 करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल के पास भेजा गया है।"
विरोध
ट्रेडर्स बॉडी और बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन ने किया था प्रस्ताव का विरोध
केजरीवाल के इस बयान के बाद ट्रेडर्स बॉडी और बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन ने इस प्रस्ताव का विरोध किया था और गृह मंत्रालय को पत्र लिखते हुए एसोसिएशन ने कहा था कि इससे बैंक्वेट हॉल इंडस्ट्री को भारी नुकसान होगा और इंडस्ट्री अपंग हो जाएगी।
पत्र में कहा गया था, "हमारा व्यापार सीजनल है और कई छोटे क्षेत्र के लोग इससे जुड़े हुए हैं। अगर ऐसा फैसला लिया जाता है तो उनकी रोजी-रोटी पर बन आएगी।"
आश्वासन
सिसोदिया ने दिया आश्वासन- फिर से नहीं लगाया जाएगा लॉकडाउन
बैंक्वेट हॉल इंडस्ट्री के इस विरोध के बावजूद अब उपराज्यपाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि मनीष सिसोदिया ने ये ऐलान करते हुए शहर में फिर से लॉकडाउन न लगाए जाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार का लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। हमारा मानना है कि लॉकडाउन कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का समाधान नहीं है। अस्पतालों का अच्छा प्रबंधन और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था इसका समाधान है।"
आश्वासन
दुकानदारों से बोलो सिसोदिया- हम आपकी दुकानों को खुला रखना चाहते हैं
दुकानदारों को आश्वासन देते हुए सिसोदिया ने कहा, "मैं दुकानदारों को आश्वासन देना चाहता हूं। उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। हम चाहते हैं कि आपकी दुकानें खुली रहें। अगर जरूरत पड़ी तो कुछ बाजारों में नियम कड़े किए जाएंगे। हमने केंद्र से इसी का अनुरोध किया है। लेकिन ये किसी भी तरह से लॉकडाउन नहीं होगा।"
सिसोदिया से पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी फिर से लॉकडाउन न लगाए जाने का आश्वासन दे चुके हैं।
स्थिति
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
देश की राजधानी दिल्ली अभी कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही है, जो अब तक की सबसे भीषण लहर है।
यहां पहली और दूसरी लहर में अधिकतम मामले 4,000-4,500 के आसपास रहे थे, वहीं तीसरी लहर में एक दिन में अधिकतम 8,593 मामले सामने आ चुके हैं।
इसके अलावा मौतों की संख्या में भी वृद्धि हुई है और रोजाना औसतन 90-100 मौतें हो रही हैं। एक दिन 100 से अधिक मौतें भी हो चुकी हैं।
डाटा
अब तक 4.95 लाख लोग पाए जा चुके हैं संक्रमित
कुल मामलों की बात करें तो दिल्ली में अब तक 4.95 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 7,812 लोगों की मौत हुई है। कम टेस्ट के कारण यहां बीते दिन 6,396 नए मामले सामने आए और 99 लोगों की मौत हुई।