इन तरीकों से हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके कामों को बनाएं आसान
क्या है खबर?
हैंड सैनिटाइजर कोरोना वायरस के आने से पहले भी एक आवश्यक सामग्री थी, लेकिन अब यह एक जरूरत बन चुका है। जब पानी उपलब्ध न हो, तब यह हाथों पर मौजूद कीटाणुओं का सफाया करने में मदद कर सकता है।
हालांकि क्या आप जानते हैं कि हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कीटाणुओं से छुटकारा पाने के अलावा कई अन्य कामों को आसान बनाने के लिए भी किया जा सकता है।
आइए जानते हैं कैसे।
#1
खिड़की-दरवाजों के शीशे करें साफ
हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके आप अपने घर के खिड़की और दरवाजों के शीशों को बहुत ही आसानी से साफ कर सकते हैं।
इसके लिए शीशों पर थोड़ा सा हैंड सैनिटाइजर का छिड़काव करें और किसी मुलायम कपड़े या फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से शीशों को हल्के हाथों से साफ करें।
आप चाहें तो घर में मौजूद कांच की अन्य चीजों को साफ करने के लिए भी हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#2
स्टीकर को आसानी से निकालें
अगर किसी नए बर्तन या अन्य चीज पर लगे स्टीकर्स को निकालना काफी मुश्किल हो तो आप इस काम को आसान बनाने के लिए हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए स्टीकर वाली जगह पर थोड़ा हैंड सैनिटाइजर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।
ऐसा करने से स्टीकर्स की पकड़ कमजोर हो जाएगी और फिर आप चुटकियों में इन स्टीकर्स को निकाल पाएंगे।
#3
मोबाइल को करें कीटाणुमुक्त
मोबाइल फोन और लैपटॉप के की-बोर्ड में सबसे ज्यादा कीटाणु छिपे होने की संभावना होती है। इसलिए कोरोना काल में अगर आप कहीं बाहर से आते हैं तो अपने हाथों के साथ-साथ मोबाइल को भी सैनिटाइज जरूर करें।
इसके लिए रूई पर थोड़ा सा हैंड सैनिटाइजर लें और फिर इससे मोबाइल स्क्रीन और मोबाइल के पीछे के हिस्से को हल्के हाथों से साफ करें।
इससे स्क्रीन चमक जाएगी और मोबाइल भी कीटाणुमुक्त हो जाएगा।
#4
दीवार से इंक और मार्कर के निशान हटाएं
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आपको आए दिन घर की दीवारों से इंक और मार्कर के निशान साफ करने के लिए मेहनत करनी पड़ती होगी।
आप चाहें तो इस काम को आसान बनाने के लिए हैंड सैनिटाइजर की मदद ले सकते है।
इसके लिए एक कपड़े का थोड़ा सा हिस्सा हैंड सैनिटाइज़र से भिगोएं और फिर इसे इंक और मार्कर के निशान पर रगड़ें। इससे इंक और मार्कर के निशान तुरंत गायब हो जाएंगे।