Page Loader
दिल्ली: 33 अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेड आरक्षित कर सकेगी सरकार, हाई कोर्ट ने दी इजाजत

दिल्ली: 33 अस्पतालों में 80 प्रतिशत बेड आरक्षित कर सकेगी सरकार, हाई कोर्ट ने दी इजाजत

Nov 12, 2020
05:28 pm

क्या है खबर?

शहर में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने आज दिल्ली सरकार को 33 निजी अस्पतालों के 80 प्रतिशत इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) बेडों को कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने की मंजूरी दे दी। हाई कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच ने इस संबंध में 22 सितंबर का एक सदस्यीय बेंच का पुराना आदेश वापस ले लिया जिसमें उसने 80 प्रतिशत बेडों को आरक्षित करने पर रोक लगाई थी।

पृष्ठभूमि

दिल्ली सरकार ने 12 सितंबर को जारी किया था आदेश

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने 12 सितंबर को शहर के 33 निजी अस्पतालों में 33 निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 80 प्रतिशत बेडों आरक्षित करने का आदेश जारी किया था। उसके इस आदेश के खिलाफ स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं का संघ हाई कोर्ट चला गया था और 22 सितंबर को कोर्ट ने दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगा दी। इसके बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट तक गई, लेकिन उसे राहत नहीं मिली।

फैसला

हाई कोर्ट ने कहा- हालात पर नजर रखे दिल्ली सरकार

अब जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की दो सदस्यीय हाई कोर्ट बेंच ने इस पुराने फैसले को बदल दिया है। बेंच ने कहा, "पिछले तीन महीने में अप्रत्याशित तरीके से बदली स्थिति को देखते हुए 22 सितंबर के आदेश को वापस लिया जाता है।" बेंच ने इस दौरान दिल्ली सरकार ने ये भी पूछा कि उसने किस आधार पर इन 33 अस्पतालों को चुना है। उसने सरकार से हालात पर नजर रखने को भी कहा।

बेडों की स्थिति

दिल्ली में मात्र 13 प्रतिशत ICU बेड खाली

बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड उछाल आया है और इस दौरान ICU बेडों की कमी होने लगी है। शहर में कुल 1,283 ICU वाले बेड हैं जिनमें से 87 प्रतिशत से अधिक यानि 1,119 बेड भर चुके हैं और 164 बेड (13 प्रतिशत) खाली हैं। सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध 809 ICU बेडों में से 99 प्रतिशत भर चुके हैं, वहीं निजी अस्पतालों में भी मात्र 65 खाली हैं।

मौजूदा स्थिति

दिल्ली में अभी क्या है महामारी की स्थिति?

दिल्ली में अभी तक कुल 4,59,975 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और इनमें से 7,228 मरीजों की मौत हुई है। शहर में बीते कई दिन से रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं और कल तो यहां 8,593 नए मामले सामने आए, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। मौतों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है और कल 85 मौतें हुईं जो एक दिन में दूसरी सबसे अधिक हैं।

जानकारी

दिल्ली का हर चौथा व्यक्ति हो चुका है संक्रमित

अक्टूबर में हुए दिल्ली के सीरो सर्वे के अनुसार, शहर की 25 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है और उनके खून में वायरस की एंटीबॉडीज पाई गई हैं। इसमें पुरूषों (25 प्रतिशत) के मुकाबले अधिक महिलाओं (26.1 प्रतिशत) में एंटीबॉडीज पाई गईं।