कोरोना वायरस: दिल्ली में अब 800 रुपये में होगा RT-PCR टेस्ट, केजरीवाल ने दिए आदेश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम कसने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए टेस्टिंग की अहम भूमिका बताई है। ऐसे में लोगों को कोरोना जांच कराने को प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्रालय को कोरोना की जांच के लिए सबसे विश्वसनीय माने जाने वाले RT-PCR टेस्ट की कीमत कम करने के आदेश दिए हैं।
दिल्ली की निजी लैबों में अब तक ली जा रही है 2,400 रुपये फीस
NDTV के अनुसार दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में तो RT-PCR टेस्ट मुफ्त में किया जाता है, लेकिन निजी लैबों में इस जांच के लिए लोगों से 2,400 रुपये फीस वसूली जाती है। इसके कारण लोग जांच कराने से कतराते हैं। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये निर्देश दिए हैं। अब दिल्ली में निजी लैब पर RT-PCR टेस्ट के लिए मात्र 800 रुपए वसूले जा सकेंगे। इसी तरह घर से सैंपल लेने पर 1,200 रुपए फीस ली जा सकेगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
RT-PCR टेस्ट की कीमत को कम करने के लिए दिए गए आदेश की सोमवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'मैंने निर्देश दिया है कि दिल्ली में RT-PCR टेस्ट की कीमत कम कर दी जाए। सरकारी अस्पतालों में तो मुफ्त टेस्ट किए जा रहे हैं, लेकिन इस आदेश से उन लोगों को मदद मिलेगी जो निजी लैब में टेस्ट कराते हैं।' इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लिखा था, 'तुरंत आदेश जारी करेंगे।'
इन राज्यों ने कम कर रखी है RT-PCR टेस्ट की फीस
बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने मई में टेस्ट की फीस निर्धारित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों को दे दी थी। उसके बाद से महाराष्ट, कर्नाटक और तमिलनाडु सरकार ने कीमतों में कटौती कर दी थी। वर्तमान में महाराष्ट्र में RT-PCR टेस्ट के लिए 980 रुपये, कर्नाटक में 800, गुजरात में 1,000 और तमिलनाडु में 1,500 रुपये फीस वसूली जा रही है। इसके अलावा अन्य राज्यों में 2,000 से 2,200 रुपये तक लिए जा रहे हैं।
RT-PCR टेस्ट की कीमत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई
देशभर में RT-PCR टेस्ट की कीमत को 400 रुपये निर्धारित किए जाने के संबंध में लगाई गई एक याचिका पर सुम्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। याचिका में दावा किया है कि देश के राज्यों में RT-PCR टेस्ट की अलग-अलग कीमतें निर्धारित की गई है, जबकि टेस्ट की वास्तविक कीमत 200 रुपये से भी कम आती है। इसके बाद भी राज्यों में 800 से लेकर 2,800 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इससे लोग टेस्ट कराने से कतराते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने दिया था RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने का सुझाव
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की पुष्टि होने के बाद गत दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की थी। इसके में गृह मंत्री ने दिल्ली में RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने और अस्पतालों में ICU बेडों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया था। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय को टेस्ट की कीमत कम करने के आदेश दिए हैं।
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 लाख से पार हो गई है। देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 38,772 नए मामले सामने आए और 443 मरीजों की मौत हुई। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 94,31,691 हो गई है, वहीं 1,37,139 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी तरह दिल्ली में 4,998 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 5,66,648 हो गई है। इनमें से 9,066 की मौत हो चुकी है और 35,091 सक्रिय मामले हैं।