Page Loader
दिल्ली में बारिश से प्रदूषण में कमी, लेकिन वायु गुणवत्ता अभी भी खराब
दिल्ली में बारिश के बाद वायु गुणवत्ता के स्तर में मामूली सुधार देखा गया है

दिल्ली में बारिश से प्रदूषण में कमी, लेकिन वायु गुणवत्ता अभी भी खराब

लेखन नवीन
Nov 11, 2023
10:02 am

क्या है खबर?

दिल्ली में बढ़े वायु प्रदूषण से बारिश के बाद कुछ राहत मिली है। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में जहरीली धुंध छंट गई है और वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया। हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, यहां अभी भी वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। बीते दिन और रात भर हुई बारिश के बाद आज सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 279 अंक दर्ज किया गया।

AQI

AQI में कितना हुआ सुधार?

CPCB ने शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के प्रदूषण हॉटस्पॉट में से एक आनंद विहार में AQI 282 दर्ज किया है, जबकि आरके पुरम, पंजाबी बाग और ITO में AQI क्रमश: 220, 236 और 263 दर्ज हुआ है। पिछले एक हफ्ते से दमघोंटू प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। यहां वायु प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुरक्षित सीमा से 100 गुना अधिक था। इस वजह से दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ था।

बादल

IMD ने मौसम को लेकर क्या कहा?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली में आज और अगले 2 दिन सुबह धुंध या हल्के कोहरे के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके बाद अगले 2 दिन आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। IMD के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली में हवा की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है और इससे वायुमंडल में प्रदूषक तत्वों को फैलाने और दिवाली से पहले हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण को लेकर क्या कहा?

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण को लेकर दायर याचिकाओं की सुनवाई के दौरान पराली जलाने की घटनाओं को तत्काल रोकने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने कहा कि पंजाब में पराली जलाने के कारण दिल्ली प्रदूषण से प्रभावित है। इस बीच दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता के स्तर में सुधार को देखते हुए फिलहाल के लिए ऑड-ईवन योजना को टाल दिया है और उसे कृत्रिम बारिश कराने की योजना के लिए केंद्र से अनुमति लेनी होगी।

प्रदूषण

दिल्ली में GRAP-4 की पाबंदियां लागू

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का अंतिम और चौथा चरण लागू है। इसके तहत दिल्ली में गैर-जरूरी ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध, गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर रोक और सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल वाहनों पर भी शहर में प्रतिबंध है। इसके अलावा कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध जैसी पुराने चरणों की पाबंदियां भी लागू रहेंगी।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस 

AQI का मतलब वायु गुणवत्ता सूचकांक से है, जिससे वायु गुणवत्ता पता लगाया जाता है। AQI की 6 श्रेणी हैं, अच्छा' (0-50), संतोषजनक (50-100), मध्यम प्रदूषित (100-200), खराब (200-300), बहुत खराब ( 300-400), और गंभीर (400-500) माना जाता है। AQI को 8 प्रदूषण कारकों के आधार पर तय किया जाता है, जिसमें PM10, PM 2.5, NO2, SO2, CO2, O3, और NH3 Pb शामिल है। 24 घंटों में हवा में इन कारकों की मात्रा से AQI ज्ञात होता है।