LOADING...
दिल्ली की हवा हुई जहरीली, मुंडका में वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर पहुंची
दिल्ली के मुंडका में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, मुंडका में वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर पहुंची

लेखन गजेंद्र
Nov 02, 2023
10:39 am

क्या है खबर?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को लगातार छठवें दिन शहर की हवा 'बहुत खराब' स्तर पर रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 357 दर्ज किया गया। मुंडका क्षेत्र में सबसे अधिक प्रदूषण पाया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, गुरुवार को मुंडका क्षेत्र में AQI 616 दर्ज किया गया, जो 'खतरनाक' श्रेणी में आता है। इससे कुछ दिन पहले जहांगीरपुरी में AQI 566 यानी 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया था।

प्रदूषण

क्यों बढ़ रहा है दिल्ली का वायु प्रदूषण?

पंजाब में लगातार पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता पर असर पड़ा है और दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ा है। इसके अलावा हवा की गति कम होने और ठंड बढ़ने से भी जमीन के थोड़ा ऊपर जमी धुंध छंट नहीं पा रही है और जम गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि पानी के छिड़काव से ज्यादा असर नहीं पड़ा है और एक बार बारिश होने से धुंध छंट सकती है।

चेतावनी

15 नवंबर तक प्रदूषण गंभीर रहने की चेतावनी दे चुकी हैं दिल्ली के मंत्रीनग

दिल्ली के प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक दिन पहले ही कहा था कि 1 नवंबर से अगले 15 से 20 दिन काफी 'गंभीर' हैं। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक कह रहे हैं कि तापमान गिर रहा है और हवा की गति कम हो गई है, इसलिए प्रदूषक तत्व निचले स्तर पर हैं। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है।