LOADING...
दिल्ली: लगातार चौथे दिन गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता, मंगलवार के बाद राहत का अनुमान

दिल्ली: लगातार चौथे दिन गंभीर श्रेणी में वायु गुणवत्ता, मंगलवार के बाद राहत का अनुमान

Nov 08, 2020
03:28 pm

क्या है खबर?

देश की राजधानी दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में रविवार सुबह थोड़ा सुधार दर्ज किया गया, हालांकि इसके बावजूद यहां की वायु गुणवत्ता अभी भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह 7 बजे दिल्ली का AQI 405 था। बता दें कि 401 से 500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है और इनती खराब हवा सांस संबंधी बीमारियां पैदा कर सकती है।

पृष्ठभूमि

पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली के ऊपर छाई हुई है धुंध

हर साल सर्दियों में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या का सामना करने वाली दिल्ली में ये साल भी कुछ अलग नहीं रहा है और तापमान कम होते ही यहां की हवा जहरीली होने लगी है। पंजाब और अन्य पड़ोसी राज्यों में किसानों द्वारा धान का पराली जलाना इस वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण रहा है और बुधवार शाम से ही शहर के ऊपर धुएं और प्रदूषणों की एक परत जमी हुई है।

स्थिति

गुरूवार को सबसे खराब रही थी वायु गुणवत्ता, 10 नवंबर तक राहत की उम्मीद नहीं

पराली जलाने से जमा हुई इस धुंध के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले चार दिन से गंभीर श्रेणी में बनी हुई है और इससे जल्द कोई राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। गुरूवार को शहर का AQI सबसे अधिकर 450 रहा था, वहीं शुक्रवार को ये 406 और शनिवार को 427 रहा। वैज्ञानिकों ने मंगलवार यानि 10 नवंबर तक खराब हवा से कोई खास राहत न मिलने का अनुमान लगाया है।

Advertisement

शनिवार

शनिवार को हवा की गति बढ़ी, लेकिन इस कारण नहीं हुआ सुधार

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के प्रमुख वीके सोनी ने बताया कि शनिवार को दिल्ली की हवा की गति में शुक्रवार के मुकाबले थोड़ा सुधार हुआ और ये 12 किलोमीटर प्रति घंटा रही। हालांकि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामलों में इजाफे के कारण इसका असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर नहीं दिखा। दोनों राज्यों में मिलाकर लगभग 4,500 पराली जलाने की घटनाएं हुईं और दिल्ली के PM 2.5 स्तर में इनकी 32 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

Advertisement

बयान

रविवार को बढ़ जाती हैं पराली जलाने की घटनाएं- सोनी

सोनी ने पराली जलाने की घटनाओं पर कहा, "पिछले तीन दिन से हम अकेले पंजाब में ही पराली जलने की 4,000 से ऊपर घटनाएं देख रहे हैं। आमतौर पर साल के इस समय में रविवार को इनकी संख्या में वृद्धि आती है।"

विपरीत हवा

हवा की दिशा के कारण हरियाणा और पंजाब से बड़ी मात्रा में आ रहा धुआं

IMD के स्थानीय भविष्यवाणी केंद्र के अध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हवा उत्तर-पश्चिम की दिशा से चल रही है और ये अपने साथ हरियाणा और पंजाब से बड़ी मात्रा में धुआं लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार से हवा की दिशा बदलकर पूरबिया होने का अनुमान है, हालांकि इससे पहले इसकी गति बहुत कम हो जाएगी और इसके कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता और खराब हो सकती है। उन्होंने आज से गति कम होने का अनुमान लगाया।

दिल्ली

प्रदूषण के कारण बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले

गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का असर कोरोना वायरस महामारी पर भी पड़ रहा है और यहां मामलों में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। शहर में पिछले दो दिन से लगभग 7,000 नए मामले सामने आ रहे हैं और अभी यहां 40,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। मौतों की संख्या में भी बीते दिनों में इजाफा आया है और कल यहां 79 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई, जो कई महीनों में सबसे अधिक है।

Advertisement