Page Loader
दिल्ली पर छाई प्रदूषण की घनी धुंध, वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर
दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

दिल्ली पर छाई प्रदूषण की घनी धुंध, वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर

लेखन गजेंद्र
Nov 03, 2023
11:08 am

क्या है खबर?

जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गया। प्रदूषण के बढ़ने पर दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत तीसरे चरण की पाबंदियां लागू हो गईं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्राथमिक स्तर के स्कूल 2 दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं। प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने बैठक बुलाई है।

प्रदूषण

कहां कितना प्रदूषण?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8ः00 बजे मुंडका में 500, ITO में 451, नजफगढ़ में 472, हवाई अड्डे पर 500 और नरेला में 500 AQI दर्ज किया गया। नोएडा के सेक्टर-62 में 483, सेक्टर-1 में 413, सेक्टर-116 में 415 AQI दर्ज किया गया। 0-50 के बीच AQI 'अच्छा', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101-200 के बीच 'मध्यम', 201-300 के बीच 'खराब', 301-400 के बीच ' बेहद खराब', 401-500 के बीच 'गंभीर' और इससे ऊपर खतरनाक होता है।

पाबंदियां

GRAP के तहत क्या पाबंदियां लागू हुईं?

दिल्ली में वायु गुणवत्ता के आधार पर GRAP के 4 चरणों में से अभी दूसरा चरण लागू था, लेकिन AQI के 401 से 450 रहने पर अब तीसरा चरण लागू हो गया है। इसके तहत दिल्ली में कमर्शियल वाहनों और ट्रकों के प्रवेश और गैर-आवश्यक निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर रोक लगाई गई है। BS-3 और BS-4 डीजल वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इससे 3 लाख से अधिक वाहनों पर असर पड़ेगा। कचरा जलाने पर भी पाबंदी रहेगी।