विश्व कप 2023: दिल्ली और मुंबई में होने वाले मैचों में नहीं होगी आतिशबाजी, जानें कारण
क्या है खबर?
वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैसला लिया है कि दिल्ली और मुंबई में होने वाले विश्व कप के मैचों के दौरान कोई आतिशबाजी नहीं होगी।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, BCCI के सचिव जय शाह ने बताया, "मैंने इस मामले को औपचारिक रूप से ICC के सामने उठाया है। मुंबई और दिल्ली में कोई आतिशबाजी नहीं होगी। इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा। बोर्ड पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।"
फैसला
मुंबई में होना है भारत और श्रीलंका का मैच
शाह ने कहा, "BCCI पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर संवेदनशील है, हम अपने हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता पर कायम हैं।"
बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप का मुकाबला होना है। मुंबई में 15 नवंबर को विश्व कप का पहला सेमीफाइल भी होगा।
इसके अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका सोमवार 6 नवंबर को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में आमने-सामने होंगे।
प्रदूषण
दिल्ली और मुंबई में प्रदूषण की क्या है स्थिति?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली और मुंबई में वायु प्रदूषण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है।
मंगलवार को मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 172 अंक था, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है, जबकि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में AQI 260 रहा, जो 'खराब' श्रेणी में आता है।
इसके अलावा दिल्ली में बुधवार को AQI 373 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। पिछले दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी में AQI 566 पहुंच गया था।