Page Loader
दिल्ली में लगातार पांचवें दिन हवा 'बेहद खराब', पर्यावरण मंत्री बोले- अगले 15 दिन गंभीर
दिल्ली में लगातार 5वें दिन वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' दर्ज

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन हवा 'बेहद खराब', पर्यावरण मंत्री बोले- अगले 15 दिन गंभीर

लेखन गजेंद्र
Nov 01, 2023
11:58 am

क्या है खबर?

दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर पिछले 5 दिनों से 'बेहद खराब' स्थिति में बना हुआ है। यहां बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 373 अंक दर्ज किया गया। इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी का AQI 350 दर्ज किया गया था, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक था। सोमवार को AQI 347 और रविवार को 325 दर्ज किया गया था। दिल्ली के जहांगीरपुरी में AQI 566 यानी 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया है।

वायु प्रदूषण

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जताई चिंता

दिल्ली के प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 1 नवंबर से अगले 15 से 20 दिन काफी 'गंभीर' हैं। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक कह रहे हैं कि तापमान गिर रहा है और हवा की गति कम हो गई है, इसलिए प्रदूषक तत्व निचले स्तर पर हैं। राय ने कहा कि दिल्ली में 13 हॉटस्पॉट पर चल रहे काम के कारण स्थिति काफी नियंत्रण में है और कुछ हॉटस्पॉट पर वाहन प्रदूषण का योगदान अधिक है।

चिंता

सुप्रीम कोर्ट ने मांगी है दिल्ली समेत 5 राज्यों से रिपोर्ट

दिल्ली समेत उसके आसपास के राज्यों में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से जवाब मांगा है। कोर्ट ने हलफनामा दाखिल कर उनसे ये बताने को कहा है कि उन्हें प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाए। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि प्रदूषण रोकने के लिए सब कुछ कागजों में हो रहा है, जबकि हकीकत कुछ और है।