Page Loader
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकी हमले में आम नागरिक की मौत, अनंतनाग में ASI शहीद
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने आम नागरिक और पुलिस पर किया हमला।

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकी हमले में आम नागरिक की मौत, अनंतनाग में ASI शहीद

Dec 22, 2021
08:30 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिस की सख्ती के बाद भी आतंकवादी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार शाम को भी आतंकियों ने 30 मिनट के अंतराल में दो अलग-अलग जगहों पर हमले कर दिए। इसमें एक आम नागरिक की मौत हो गई, जबकि एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक (ASI) शहीद हो गया। घटना के बाद पुलिस और सेना के जवानों ने इलाकों में घेराबंदी कर ली और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया।

हमला

आतंकियों ने पहले श्रीनगर और फिर अनंतनाग में किया हमला

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि आतंकियों ने श्रीनगर के सफादकल थाना क्षेत्र के मेरजानपोरा इलाके में आम लोगों पर फायरिंग कर दी। इसमें रौफ अहमद (45) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे श्रीनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह आतंकियों ने अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में ASI मोहम्मद अशरफ को गोली मार दी। उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कार्रवाई

सेना और पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

पुलिस ने कहा कि दोनों घटनाओं के बाद सेना और पुलिस ने इलाकों में घेराबंदी करते हुए लोगों और वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है। दोनों इलाकों में आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि हमले के बाद सेना और पुलिस सतर्क हो गई थी। ऐसे में आतंकियों के अधिक दूर जाने की संभावना नहीं है। उन्हें जल्द ही दबोच लिया जाएगा या फिर ढेर कर दिया जाएगा।

सफलता

सेना ने सोमवार को गिरफ्तार किए थे जैश-ए-मोहम्मद के दो सहयोगी

बता दें कि सोमवार को सेना को बड़ी सफलता मिली थी। जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के के दो सहयोगियों को पुलवामा जिले से गिरफ्तार किया था। उनकी पहचान उमर रमजान और जावेद अहमद मल्ला के तौर पर की गई है। उनके पास से गोला बारूद सहित संदिग्ध सामग्री बरामद की गई थी। शुरुआती जांच में सामने आया था कि गिरफ्तार आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर के संपर्क में थे और हथियार एवं गोला बारूद पहुंचाने का काम करते थे।

पृष्ठभूमि

आतंकियों ने पिछले सप्ताह किया था पुलिस बस पर हमला

बता दें कि आतंकियों ने 13 दिसंबर को भी श्रीनगर के जेवन इलाके के पंथ चौक पर पुलिस बस पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें 14 जवान घायल हो गए थे। बाद में उपचार के दौरान इनमें से तीन जवान शहीद हो गए थे। इसी तरह आतंकियों ने 10 दिसंबर को भी बांदीपोरा के गुलशन चौक पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था। जिसमें पुलिसकर्मी मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद गोली लगने से शहीद हो गए थे।