ओमिक्रॉन के मुकाबले के लिए दिल्ली तैयार, बूस्टर शॉट लगाने की इजाजत दे केंद्र- केजरीवाल
ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अहम बैठक की थी। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। विशेषज्ञों ने बताया है कि ओमिक्रॉन फैलता बहुत तेजी से है, लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती और जान गंवाने का खतरा कम है।
होम आइसोलेशन कार्यक्रम को मजबूत करेगी दिल्ली सरकार
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार ने अस्पताल बिस्तर, ऑक्सीजन और दवाओं का पर्याप्त इंतजाम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने होम आइसोलेशन कार्यक्रम को और मजबूत करेगी क्योंकि अधिकतर मामलों का घर में ही इलाज हो जाएगा। इस कार्यक्रम की समीक्षा के लिए उन्होंने 23 दिसंबर को एक और बैठक बुलाई है। इसके अलावा सरकार ने दिल्ली में सभी संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने का भी फैसला किया है।
बूस्टर शॉट लगाने की इजाजत मांगी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की 99 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है और 70 फीसदी आबादी पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी है। उन्होंने केंद्र सरकार से बूस्टर शॉट (आम भाषा में तीसरी खुराक) लगाने की इजाजत मांगी और कहा कि अगर सरकार इजाजत देती है तो सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को और फिर बाकी लोगों को बूस्टर शॉट लगाए जाएंगे। बता दें कि दिल्ली से पहले कई अन्य राज्य भी ऐसी मांग कर चुके हैं।
दिल्ली में बढ़ रहे हैं मामले
ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के बीच दिल्ली में रविवार को छह महीने बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। रविवार को राजधानी में 107 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर छह महीने के उच्चतम स्तर (0.17 प्रतिशत) पर पहुंच गई है। इससे पहले 25 जून को यहां 115 मामले सामने आए थे और उसके बाद से नए मामलों में लगातार कम आती गई।
कोविड केयर सेंटरों में तैयारियां शुरू
महामारी की रफ्तार कम होने के कारण अस्थायी तौर पर बंद किए गए कोविड केयर सेंटरों में दोबारा तैयारियां शुरू हो गई हैं। कॉमनवेल्थ खेल गांव में बने कोविड सेंटर में अब 65 लोगों के भर्ती होने का इंतजाम कर दिया गया है। यहां कुल 500 मरीजों को रखा जा सकता है। इसी तरह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बने कोविड केयर सेंटर को भी फिर से खोला जा रहा है। दोनों जगहों पर ऑक्सीजन बिस्तरों का इंतजाम होगा।
दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?
दिल्ली में अब तक 14,42,197 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इनमें से 107 सक्रिय मामले हैं, 14,16,556 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 25,101 को अपनी जान गंवानी पड़ी है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों के लिए 8,978 बिस्तर आरक्षित किए गए हैं, जिनमें से 8,770 खाली हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ती है तो कुछ ही दिनों में 35,000 ऑक्सीजन बिस्तरों का इंतजाम किया जा सकता है।