नीति आयोग का प्रस्ताव- 2025 से इलेक्ट्रिक हो 150cc से कम इंजन के सभी दोपहिया वाहन
नीति आयोग ने प्रस्ताव दिया है कि 2025 से 150cc तक के इंजन वाले सभी दोपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाया जाए। इसके अलावा 2023 से सभी तिपहिया वाहन इलेक्ट्रिक होंगे। नीति आयोग ने दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों से अगले दो सप्ताह में इस संबंध में उठाए जा सकने वाले ठोस कदमों का सुझाव मांगा है। शुक्रवार को नीति आयोग ने दोपहिया-तिपहिया वाहन निर्माता कंपनियों और इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाले स्टार्टअप्स के साथ बैठक की।
इन कंपनियों ने लिया बैठक में भाग
आयोग ने कंपनियों को चेताया कि अगर बढ़ते प्रदूषण को देखकर इस संबंध में कंपनियां अपनी तरफ से कदम नहीं उठाती है तो कोर्ट इस मामले में दखल दे सकती है। इस बैठक में उद्योगों की तरफ से बजाज के राजीव बजाज, TVS के वेणु श्रीनिवासन, होंडा के मिनोरु केटो, सियाम के महानिदेशन विष्णु माथुर, एक्मा के विन्नी मेहता और नीति आयोग से वाइस चेयरमैन राजीव कुमार और CEO अमिताभ कांत ने हिस्सा लिया था।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पॉलिसी की जरूरत
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बिना पूरी योजना और रोडमैप के इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर नहीं उतर पाएंगे। दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरो में से अधिकतर भारतीय शहर हैं। अगर सरकार या कंपनियों ने कदम नहीं उठाए तो कोर्ट को दखल देना पड़ेगा।
प्रस्ताव को लेकर उद्योग जगत में आम राय नहीं
सूत्रों के मुताबिक, 2023 से दोपहिया और तिपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक करने के प्रस्ताव पर उद्योग जगत में दो राय है। परंपरागत कंपनियां जैसे बजाज, हीरो, होंडा और TVS एक तरफ है। वहीं दूसरी तरफ रिवॉल्ट इंटेलीकॉर्प, एथर एनर्जी, काइनेटिक ग्रीन एनर्जी और टॉर्क मोटर्स जैसे स्टार्टअप जल्दी इस प्रस्ताव को लागू करने के पक्ष में है। रिवॉल्ट के राहुल शर्मा ने कहा कि प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे को देखते हुए जल्द यह प्रस्ताव लागू होना चाहिए।
कंपनियों को नहीं भा रहा प्रस्ताव
इस महीने की शुरुआत में बजाज ऑटो और TVS मोटर कंपनी ने कहा कि 2025 से ईंधन पर चलने वाले दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला 'अवास्तविक' और गलत समय पर लिया गया है। इससे ऑटो कंपनियों की हालत खस्ता हो जाएगी।
रिवॉल्ट ने पेश की थी पहली AI-बेस्ड बाइक
हाल ही में रिवॉल्ट इंटेलीकॉर्प ने भारत की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक AI-बेस्ड बाइक रिवॉल्ट RV400 पेश की थी। इसकी प्री-बुकिंग 25 जून से अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत एक लाख रुपये हो सकती है। बैटरी पूरी चार्ज होने पर यह बाइक 156 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 85 KMPH है। इसकी बैटरी को चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक कारों के लिए 2030 का प्रस्ताव
नीति आयोग ने कारों को लेकर प्रस्ताव दिया है कि 2030 के बाद सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेची जाएं। नीति आयोग ने स्वच्छ ऊर्जा के दायरे को दोपहिया और तिपहिया से आगे बढ़ाते हुए यह प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा सुझाव दिया गया है कि मंत्रालय एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ओवरहेड बिजली नेटवर्क के साथ ई-हाईवे प्रोग्राम शुरू करे, ताकि चुनिंदा नेशनल हाइवे पर ट्रकों और बसों के संचालन किया जा सके।