भारत के कई हिस्सों के तापमान में होगी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी- IMD
क्या है खबर?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले पांच दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।
IMD ने आगे कहा कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिसके बाद इनमें कमी आ जाएगी।
हालांकि, 5 दिनों की अवधि में देश के किसी भी हिस्से में गर्मी की लहर जैसी स्थिति दिखाई नहीं देगी।
बारिश
IMD ने बारिश का भी जताया अनुमान
IMD के मुताबिक, महाराष्ट्र में शनिवार और रविवार को तेज हवाओं के साथ हल्की से सामान्य बारिश होने की संभावना है।
वहीं कर्नाटक और तेलंगाना में भी शनिवार को हल्की से सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
IMD ने आगे कहा कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश होगी, जबकि केरल के कई हिस्सों में में अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है।
अनुमान
अप्रैल-जून में सामान्य से अधिक रहेगा अधिकतम तापमान- IMD
IMD ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है।
इस दौरान उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक गर्मी रहने का अनुमान है।
गर्मी के मौसम के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रह सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां पढ़ें मौसम विभाग की पूरी रिपोर्ट
5 days warning:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 8, 2023
(i) Thunderstorms with gusty winds likely over Madhya Pradesh, Odisha, Maharashtra and Chhattisgarh during next 2 days and decrease thereafter.
(ii) Gradual rise in maximum temperature by 2-4°C over most parts of the country during next 5 days. pic.twitter.com/kHMsxq379U
अनुमान
देश के कई हिस्सों में पड़ सकती है भीषण गर्मी
IMD ने कुछ दिन पहले देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया था।
IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा था कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कई दिनों तक गर्मी की लहर चलने का अनुमान है।
वहीं देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है।
रिपोर्ट
विश्व बैंक भी गर्मी को लेकर जता चुका है चिंता
विश्व बैंक ने पिछले साल दिसंबर में अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत में पिछले कुछ दशकों में लू का प्रकोप चिंताजनक गति से बढ़ा है।
रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत जल्द भीषण गर्म हवाओं का सामना करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा और यहां गर्मी इंसान की बर्दाश्त की सीमा से बाहर होगी।
बतौर रिपोर्ट्स, भारत अन्य देशों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक गर्मी का सामना कर रहा है।