Page Loader
उत्तर प्रदेश के संभल में बड़ा हादसा, कोल्ड स्टोरेज की इमारत ढहने से 8 की मौत 
उत्तर प्रदेश के संभल में बड़ा हादसा

उत्तर प्रदेश के संभल में बड़ा हादसा, कोल्ड स्टोरेज की इमारत ढहने से 8 की मौत 

लेखन नवीन
Mar 17, 2023
10:08 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी इलाके में एक कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। इस इमारत के ढहने से 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी है और मलबे में दबे 11 लोगों को बचा लिया गया है।

अधिकारी

तेजी से चल रहा है राहत और बचाव कार्य- पुलिस महानिदेशक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुरादाबाद के पुलिस महानिदेशक (DIG) शलभ माथुर ने कहा, "इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई है। कोल्ड स्टोरेज की इमारत में एक तहखाना है और हम वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, अभी तक 11 लोगों को बचा लिया गया है।" उन्होंने कहा कि घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है और राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

अधिकारी

मालिक और दो अन्य के खिलाफ FIR दर्ज- पुलिस

DIG ने कहा, "मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिक समेत दो अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हमने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। मलबा हटाने के बाद ही हम इस इमारत के गिरने का असली कारण बता पाएंगे।" उन्होंने कहा कि यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे हुई और गोदाम पहले से ही जर्जर स्थिति में था।

जांच

मानकों के अनुरूप नहीं बनाया गया था कोल्ड स्टोरेज- अधिकारी

अधिकारियों के अनुसार, मालिकों की पहचान अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के रूप में हुई है और इनके खिलाफ IPC की धारा 304 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। DIG ने कहा, "इस मामले में अपर जिलाधिकारी (ADM) स्तर की जांच भी कराई जाएगी। कोल्ड स्टोरेज का जो हिस्सा गिरा है, उसका निर्माण कुछ समय पहले किया गया था और वह निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं बनाया गया था।"

फरार

घटना के बाद से आरोपी मालिक फरार- पुलिस

DIG के मुताबिक, घटना के बाद से ही दोनों मालिक अंकुर और रोहित फरार हैं और दोनों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीम लगाई गई है। उन्होंने कहा, "इस हादसे में मारे गए लोगों की जल्द शिनाख्त की कोशिश जारी है और अभी इमारत के मलबे में और भी लोगों की दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस डॉग स्क्वाड की मदद भी ली जा रही है।"

मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।' उत्तर प्रदेश सरकार ने हादसे में मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000-50,000 रुपये देने का ऐलान किया है।