तुर्की भूकंप: NDRF के कुत्तों ने बचाई 6 साल की बच्ची की जान
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद वहां भारत की राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। तुर्की में बल के साथ गए डॉग स्क्वॉयड में शामिल रोमियो और जूली ने छह साल की बच्ची बेरेन को बचाने में अहम भूमिका निभाई। रोमियो और जूली वहां पहुंचे जहां अत्याधुनिक मशीनें नहीं पहुंच सकीं और टनों मलबे के नीचे दबी बच्ची के ठिकाने का पता लगाया। इसके बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।
तुर्की के कई इलाकों में भेजे गए हैं डॉग स्क्वॉयड
NDRF के साथ डॉग स्क्वॉयड को तुर्की के नूरदगी के साथ-साथ कई अन्य भूकंप प्रभावित इलाकों में भेजा गया है। डॉग हैंडलर कांस्टेबल कुंदन ने ANI को बताया, "हमें मलबे में दबे एक जीवित इंसान का सुराग मिला। इसके बाद जूली को अंदर भेजा गया। वह अंदर जाकर भौंकने लगी, जो जीवित व्यक्ति के फंसे होने का संकेत था।" कुंदन ने बताया कि जूली की पुष्टि के बाद रोमियो को भी भेजा गया। उसके भौंकने पर पुष्टि हुई।