बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, सुबह टहलने के दौरान बाइक सवारों से बचे
क्या है खबर?
सुबह टहलने के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बुधवार को टहलने के दौरान 2 बाइक सवार उनका सुरक्षा घेरा तोड़कर घुस गये। मुख्यमंत्री ने किनारे हटकर खुद को बचाया।
दोनों बाइक चालकों को हिरासत में लेकर उनसे सचिवालय थाने में पूछताछ की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजीव मिश्रा मौके पर पहुंच गए।
पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।
सुरक्षा
मुख्यमंत्री को कट मारते हुए निकले थे बाइक सवार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना सर्कुलर रोड के पास हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी का आवास भी यही हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि बाइक सवार तेजी से सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मुख्यमंत्री को कट मारते हुए निकल गए। उनको देखकर नीतीश भी एक पल को चौंके। वह समय पर किनारे हट गए थे।
पुलिस का कहना है कि बाइक सवारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। CCTV फुटेज भी देखी जा रही है।