तुर्की: भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से लौटे NDRF कर्मियों को एयरपोर्ट पर तालियां बजाकर विदाई दी गई
तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप के बाद वहां राहत कार्य में लगे राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के कर्मियों को तुर्की में बहुत प्यार मिला है। शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और खोज अभियान पूरा कर लौट रहे NDRF कर्मियों का अडाना एयरपोर्ट पर तुर्की के लोगों ने तालियों के साथ शुक्रिया अदा किया और उन्हें विदाई दी। NDRF दल में डॉग स्क्वॉयड जूली और रोमियों भी हैं, जिन्होंने मलबे में दबे जीवित बच्चों का पता लगाया था।
भारतीय सैन्य अधिकारी को गले लगाती महिला की तस्वीर हो चुकी है वायरल
इससे पहले तुर्की में भूकंप प्रभावितों के लिए खोले गए भारतीय सैन्य अस्पताल में एक तुर्की महिला के भारतीय सैन्य अधिकारी मेजर बीना तिवारी को गले लगाकर चूमने की तस्वीर वायरल हुई थी। तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद भारत की ओर से NDRF के दो दल भेजे गए थे। इसके अलावा डॉग स्क्वॉयड, चिकित्सा से जुड़ी सामग्री और कई जरूरी उपकरण भी तुरंत भेजे गए, जिसके बाद तुर्की राजदूत ने ट्वीट कर भारत को सच्चा दोस्त बताया था।