वैक्सीनेशन अभियान: अब सरकारी केंद्रों पर जाकर भी पंजीयन करा सकेंगे 18-44 साल के लोग
देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे मेगा वैक्सीनेशन अभियान में सोमवार से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को नई सुविधा दी गई है। इस आयु वर्ग के लोग अब वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर भी पंजीयन और वैक्सीन का शेड्यूल बुक करा सकेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन (CoWIN) डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसकी सुविधा शुरू कर दी है। हालांकि, सरकार ने यह सुविधा केवल सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों के लिए ही शुरू की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की सुविधा की घोषणा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य और स्वास्थ्य अधिकारियों से चर्चा करने के बाद अब 18-44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए सभी सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों पर ऑन साइट पंजीयन की सुविधा शुरू की जा रही है। ऐसे में इस आयु वर्ग के लोगों के लिए ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा तो रहेगी ही और साथ ही अब लोग ऑफलाइन भी वैक्सीनेशन केंद्रों पर जाकर पंजीयन करा सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए सुविधा शुरू करने के आदेश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को 18-44 साल के लोगों के लिए सरकारी केंद्रों पर ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा जल्द से जल्द शुरू करने तथा ऑफलाइन पंजीयन के दौरान भीड़ पर नियंत्रण करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा मंत्रालय ने राज्यों को उपलब्धता के आधार पर वैक्सीन का शेड्यूल निर्धारित करने को कहा है। इससे केंद्रों पर अधिक भीड़ से बजा जा सकेगा और प्रोटोकॉल की पालना भी आसान होगी।
वैक्सीन की बर्बादी पर लगेगी लगाम
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह सुविधा वैक्सीन की बर्बादी को रोकने के लिए शुरू की जा रही है। ऑनलाइन बुकिंग में यदि स्लॉक बुक करने वाला व्यक्ति नहीं पहुंचता है तो वैक्सीन की कुछ खुराकें बची रह सकती हैं। ऐसे में ऑन साइट पंजीयन के आधार पर बची हुई वैक्सीन अन्य लोगों को लगाई जा सकती है। इससे वैक्सीन की बर्बादी नहीं होगी। इसके अलावा प्रत्येक केंद्र का प्रतिदिन का वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी पूरा हो सकेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को होगा अधिक फायदा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में कोविन पर एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का पंजीयन हो रहा है। इसी तरह आरोग्य सेतु या उमंग ऐप पर भी पंजीयन की सुविधा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से लोग इंटरनेट या स्मार्टफोन की कमी कारण ऑनलाइन पंजीयन नहीं करा पा रहे हैं। इससे वह चाहकर भी वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने ऑन साइट पंजीयन की सुविधा शुरू करने का निर्णय किया है।
वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?
देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो अब तक वैक्सीन की 19,60,51,962 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। बीते दिन मात्र 9,42,722 खुराकें लगाई गईं। वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,22,315 नए मामले सामने आए और 4,454 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,67,52,447 हो गई है। इनमें से 3,03,720 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 27,20,716 रह गई है। भारत से पहले केवल अमेरिका और ब्राजील ऐसे देश है, जहां कोरोना से तीन लाख से अधिक मौतें हुई हैं।