2048 ओलंपिक के आयोजन के लिए बोली लगाएगी दिल्ली- सिसोदिया
ओलंपिक खेल का इतिहास बहुत पुराना है और इसमें 200 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। खेलों से भारत का लगाव बहुत अधिक है, लेकिन भारत कभी ओलंपिक खेलों का आयोजन नहीं कर सका है। अब दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इच्छा जताई है कि वह 2048 ओलंपिक को दिल्ली में होते देखना चाहते हैं। सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली 2048 ओलंपिक के लिए बोली लगाएगी।
दिल्ली में ओलंपिक का आयोजन करना हमारा सपना- सिसोदिया
दिल्ली का 2021-22 बजट पेश करते हुए सिसोदिया ने कहा कि 1896 के बाद से ओलंपिक की मशाल दिल्ली नहीं आई है और दिल्ली में ओलंपिक का आयोजन करना उनका सपना है। उन्होंने आगे कहा, "इस बार के और आने वाले तीन और ओलंपिक के आयोजक शहरों के नाम तय हो चुके हैं। हम नई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के साथ खेलों का ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जिसकी बदौलत हम 2048 ओलंपिक के लिए बोली लगा सकें।"
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जताई इच्छा
दिल्ली में हो चुके हैं ये बड़े इवेंट्स
1951 में पहली बार हुए एशियन गेम्स का आयोजन नई दिल्ली में हुआ था। 1982 में एक बार फिर इस इवेंट का आयोजन नई दिल्ली में हुआ था। 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन भी नई दिल्ली में ही हुआ था। हालांकि, पिछले एक दशक से देश को इन तीनों में से किसी भी खेलों का आयोजन करने का मौका नहीं मिला है। एशियन गेम्स के लिए तो 2034 तक के आयोजकों के नाम तय हो चुके हैं।
जापान में होना है इस बार का ओलंपिक
ओलंपिक 2020 का आयोजन जुलाई से अगस्त के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में होनी थी। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के कारण खेलों को एक साल के लिए स्थगित करना पड़ा था। अब इस साल उसी समय पर ओलंपिक खेलों का आयोजन टोक्यो में होना है। टोक्यो ओलंपिक में लगभग 206 देशों के 11,000 से अधिक एथलीट्स के आने की उम्मीद जताई जा रही है। 23 जुलाई, 2021 से इसी शुरुआत होनी है।
2017 में पहली बार भारत में हुआ था फीफा का कोई इवेंट
2017 में भारत में अंडर-17 फीफा फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया गया था। यह पहला मौका था जब भारत में फीफा का कोई इवेंट आयोजित किया गया था। अंडर-17 विश्व कप के कई मुकाबले दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए थे। पिछले कुछ समय से भारत लगातार खेलों के बड़े इवेंट्स को अपने यहां आयोजित करने के लिए बिड कर रहा है और कुछ में उन्हें सफलता भी मिली है।