जल्द ही कोरोना की राजधानी बन सकती है दिल्ली, सरकार के प्रयास हुए विफल- दिल्ली हाईकोर्ट
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी यहां रिकॉर्ड 6,842 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। राज्य की बिगड़ती हालत को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों ले लिया। दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों पर नाराजगी जताते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि शहर अब जल्द ही देश की 'कोरोना राजधानी' बन सकता है।
हाईकोर्ट ने वेतन भुगतान वाले मामले में सुनवाई करते हुए की टिप्पणी
दरअसल, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधीन कार्यरत डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, सफ़ाईकर्मियों, शिक्षकों और सेवानिवृत्त इंजीनियरों और अन्य लोगों ने वेतन का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जस्टिस हिमा कोहली और सुब्रमोनियम प्रसाद की पीठ इन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। इस दौरान हाईकोर्ट ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण से बिगड़ती हालत को लेकर चिंता जताई और सरकार के खिलाफ सख्त टिप्पणी की।
लोगों के स्वास्थ्य के साथ मजाक कर रही है AAP सरकार- हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने कहा कि शहर जल्द ही कोरोना की राजधानी बन सकता है। मामलों में तेजी से उछाल के लिए धन्यवाद। कोर्ट मामले को गंभीरता से ले रही है। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि AAP सरकार महामारी के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आ रही है और लोगों की सेहत से मजाक कर रही है। ऐसे में इस मामले से अलग से निपटा जाएगा। कोर्ट ने सरकार को मजबूत कदम उठाने को भी कहा है।
टेस्टिंग के दावों के बाद भी सबसे अधिक मामले बढ़े
हाईकोर्ट ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महामारी के दौरान दिल्ली सरकार ने टेस्टिंग के मामले में देश में पहले नंबर पर होने के कई दावे किए हैं, लेकिन इसके बाद भी संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या यहीं बढ़ रही है।
दिल्ली में पिछले आठ दिन से प्रतिदिन सामने आ रहे 5,000 से अधिक मामले
बता दें दिल्ली में गत 28 अक्टूबर को पहली बार 5,000 से अधिक मामले सामने आए थे। उस दिन कुल 5,673 नए मामले सामने आए थे। उसके बाद 29 अक्टूबर को 5,739 मामले, 30 अक्टूबर को 5,891 मामले, 31 अक्टूबर को 5,062, एक नवंबर 5,664, दो नवंबर 4,001, तीन नवंबर 6,725 और चार नवंबर को 6,842 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान प्रतिदिन 50,000-60,000 लोगों की जांच की गई है। सबसे कम जांच सोमवार को 36,665 की हुई थी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में मानी कोरोना की तीसरी लहर
बता दें कि दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे कोरोना की तीसरी लहर मान लिया था। उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ समय से दिल्ली में कोरोना के मामले काफ़ी बढ़े हैं। इसे संक्रमण की तीसरी लहर कहा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार अस्पतालों में पर्यापत बेडो की व्यवस्था करने के लिए प्रयासरत है और उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की भी अपील की थी।
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 6,842 मामले सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में आए मामलों की सबसे अधिक संख्या है। इसके अलावा 51 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,09,938 लाख पर पहुंच गई है और कुल 6,703 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में संक्रमण की दर बढ़कर 11.61 प्रतिशत पर पहुंच गई है।