कोरोना वायरस: फ्रांस में तीसरी बार लगाया गया लॉकडाउन, चार हफ्ते तक रहेगा लागू
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए फ्रांस में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। ये देश में अब तक का तीसरा लॉकडाउन है।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि अभी यह कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है।
नया लॉकडाउन चार हफ्ते यानि लगभग एक महीने तक लागू रहेगा और इसमें कुछ मामूली राहतें भी दी गई हैं।
पाबंदियां
लॉकडाउन के दौरान लागू रहेंगी ये पाबंदियां
नए लॉकडाउन के तहत फ्रांस में तीन हफ्ते तक स्कूल बंद रहेंगे। इसमें से पहले एक हफ्ते ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी और उसके बाद दो हफ्ते की छुट्टियां हो जाएंगी। तीन हफ्ते बाद नर्सरी और प्राइमरी स्कूल खुल जाएंगे, वहीं मीडिया और हाई स्कूल एक और हफ्ते तक बंद रहेंगे।
इसी तरह अगले चार हफ्ते तक सभी गैर-जरूरी दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेंगी और शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।
जानकारी
घर से 10 किलोमीटर दूर तक ही यात्रा कर सकेंगे लोग
मैक्रों ने लोगों के घुलने-मिलने पर पूरी तरह से पाबंदी नहीं लगाई है और शनिवार शाम से अगले चार हफ्ते तक लोग अपने घर के आसपास 10 किलोमीटर तक घूम सकेंगे। इससे अधिक यात्रा या कर्फ्यू में यात्रा करने के लिए सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।
रणनीति में बदलाव
मैक्रों ने जनवरी में लॉकडाउन लगाने से कर दिया था इनकार
बता दें कि यूरोप के कई देशों के लॉकडाउन लगाने के बावजूद मैक्रों ने जनवरी में देश में लॉकडाउन नहीं लगाया था ताकि अर्थव्यवस्था को उबरने का मौका दिया जा सके।
इसके लिए उनकी तीखी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था और देश के कई इलाकों में बढ़ते मामलों के कारण अस्पताल पूरी तरह से भर गए थे।
अब न चाहते हुए भी उन्हें अपनी इस रणनीति पर वापस जाते हुए लॉकडाउन लगाना पड़ा है।
बयान
हमने बचाए कुछ बहुमूल्य हफ्ते, वैक्सीनेशन तेज करेंगे- मैक्रों
जनवरी में लॉकडाउन न लगाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए मैक्रों ने कहा, "हमें आजादी के कुछ बहुमूल्य हफ्ते मिले, हमारे बच्चों के लिए सीखने के कुछ हफ्ते। हमने महामारी पर नियंत्रण खोए बिना लाखों कर्मचारियों को डूबने से बचाया।"
वैक्सीनेशन तेज करने की वादा करते हुए उन्होंने कहा, "हमे वैक्सीनेट करने के लिए कुछ भी करेंगे। बिना आराम के, बिना छुट्टी के, शनिवार और रविवार को हफ्ते की तरह ही वैक्सीन लगाई जाएगी।"
कोरोना का कहर
फ्रांस में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
फ्रांस अभी कोरोना वायरस महामारी की नई लहर का सामना कर रहा है और यहां दैनिक मामले फरवरी के मुकाबले दोगुने हो चुके हैं।
अभी देश में औसतन 40,000 नए मामले सामने आ रहे हैं और ICU में भर्ती मरीजों की संख्या 5,000 से अधिक हो गई है। देश के कई इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने को है।
फ्रांस में अभी तक कुल 47.05 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और लगभग 96,000 की मौत हुई है।