कोरोना वायरस संक्रमित हुए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा
देश में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी बीच दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा भी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। हालांकि, उनके कोई गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
चड्ढा ने ट्वीट कर दी खुद के संक्रमित होने की जानकारी
दिल्ली जल बोर्ड अध्यक्ष चड्ढा ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी कोरोना वायरस की टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। मेरे अभी तक कोई भी गंभीर लक्षण सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर मैं अगले कुछ दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगा। इस दौरान मुझे मिलने आने वाले लोगों को इंतजार करना होगा।'
चड्ढा ने संपर्क में आने वालों से की टेस्ट कराने की अपील
चड्ढा ने एक अन्य ट्वीट करते हुए उनके संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है। उन्होंने लिखा, ' पिछले दिनों में मेरे साथ सीधे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि अगर आप किसी को भी लक्षण दिखाई देते हैं, तो कृपया टेस्ट करा लें। साथ ही सभी आवश्यक सावधानी बरतें। यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें, वायरस के आगे के प्रसार को रोकें।'
AAP के ये नेता भी हो चुके हैं कोरोना वायरस संक्रमित
बता दें कि चड्ढा से पहले भी AAP के कई मंत्री और नेता कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं। गत नवंबर में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना वायरस की चपेट में आए थे। उनसे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उनके अलावा AAP विधायक आतिशी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी के सभी नेता अब ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में यह है कोरोना वायरस संक्रमण के हालात
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। बुधवार को राजधानी में करीब दो महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 370 नए मामले सामने आए हैं और तीन मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 6,42,030 पर पहुंच गई है। इनमें से 10,931 की मौत हो गई, जबकि 6,29,199 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में संक्रमण की दर बढ़कर 0.52 प्रतिशत हो गई है।
भारत में यह है संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 22,854 नए मामले सामने आए और 126 मरीजों की मौत हुई है। यह जनवरी के बाद से सबसे अधिक संख्या है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,12,85,561 हो गई है। इनमें से 1,58,189 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,84,598 हो गई है। सक्रिय मामलों में 4,628 की बढ़ोतरी हुई है।