महाराष्ट्र सरकार ने दीवाली के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, दिल्ली में लगा पटाखों पर बैन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य सरकारें दीवाली का पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी को लेकर अलग-अलग दिशा-निर्देश जारी कर रही है।
इस बीच जहां दिल्ली सरकार ने राजधानी में पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगाई है, वहीं महाराष्ट्र सरकार ने विशेष मानक संचालकन प्रक्रिया (SOP) जारी कर लोगों से दीवाली पर पटाखें नहीं फोड़ने और सादगी के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।
SOP
महाराष्ट्र सरकार ने SOP में की यह अपील
उप शासन सचिव संजय खेड़ेकर की ओर से जारी की गई SOP में कहा गया है कि राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोगों को दीवाली पर कोरोना महामारी से बचाव के उपायों का पालन करना होगा। इसके अलावा लोगों को त्योहार के दौरान प्रदूषण को रोकने से पटाखे फोड़ने से परहेज करना चाहिए।
त्योहारी सीजन में भीड़ एकत्र करने, बड़े समारोह आयोजित करने, बिना मास्क घूमने आदि पर पाबंदी रहेगी।
जानकारी
सरकार ने पुलिस को दिए SOP का पालन कराने के निर्देश
सरकार ने पुलिस को राज्यभर में दीवाली SOP का सख्ती से पालन करने तथा आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी क्षेत्रों में निगरानी के लिए अलग-अलग टीमें तैनात करने को कहा है।
बयान
स्वास्थ्य मंत्री ने की पटाखे नहीं फोड़ने की अपील
सरकार द्वारा SOP जारी करने के अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने लोगों से दीवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है।
टोपे ने कहा कि वायु प्रदूषण और कोरोना के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए पटाखों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। उन्हें पूरा विश्वास है कि लोग स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि पटाखों के धुएं से लोगों को असुविधा होती है और संक्रमण का खतरा अधिक रहता है।
अनुमति
महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन पहले दी है सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 5 नवंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर थिएटर, स्विमिंग पूल और जिम खोलने की अनुमति भी जारी कर दी है। इसके लिए अगल से गाइडलाइन्स जारी की गई हैं।
इसके तहत अभी केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघर खोले जाएंगे। साथ ही सरकार की तरफ से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना भी जरूरी होगा। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
दिल्ली
दिल्ली सरकार ने पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर लगाया बैन
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और कोरोना के मामलों में तेजी से हो रहे इजाफे को देखते हुए गुरुवार को पटाखों पर बैन लगा दिया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने सभी दिल्लीवासियों से अपील की है कि कोरोना काल में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए इस बार दीपावली पर किसी भी तरह के पटाखे नहीं जलाएं और प्रदूषण को नियंत्रित करने में अपना योगदान दें।
रोक
7 से 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखे फोड़ने पर रोक
दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दीवाली पर किसी भी तरह के पटाखे जलाने पर 7 से 30 नवंबर तक पूरी तरह से रोक लगाई है।
इस अवधि के दौरान पटाखों को बेचने, खरीदने और जलाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। 30 नवंबर के बाद भी सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की ही अनुमति रहेगी।
आदेशों की पालना की जिम्मेदारी सभी जिला कलक्टरों को सौंपी गई है। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने भी लगाई रोक
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने दिवाली से पहले और बाद में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दिवाली पर रात 8 से 10 बजे तक ही आतिशबाजी की जा सकती है और उसमें भी ग्रीन पटाखे ही जलाए जा सकते हैं। प्रशासन ने आतिशबाजी के लिए जिले में आठ स्थान निर्धारित किए है।
इनके अलावा अन्य जगहों पर आतिशबाजी नहीं की जा सकेगी। जिलाधीश और उपायुक्त अमित खत्री ने आदेशों की पालना की जिम्मेदारी थानाप्रभारियों को सौंपी है।
जानकारी
गुरुग्राम में इन स्थानों पर की जा सकेगी आतिशबाजी
गुरुग्राम में दीवाली पर सेक्टर-29 हूडा मैदान, बेरीवाला बाग, सेक्टर-5 हूडा मैदान, बख्तावर चौक के पास खुले स्थान, सोहना में देवी लाल स्टेडियम, पटौदी में सेक्टर-1, हेलीमंडी में अग्रवाल धर्मशाला के निकट खाली जगह और फर्रुखनगर में पुराना रामलीला मैदान पर आतिशबाजी की जा सकेगी।
अन्य
ये राज्य भी आतिशबाजी और पटाखों की बिक्री पर लगा चुके हैं रोक
राजस्थान और ओडिशा ने पहले ही पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इन राज्यों में सभी तरह के पटाखों की खरीद, भंडारण और बेचान पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा लोगों द्वारा आतिशबाजी करने पर भी पाबंदी लगाई गई है।
इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में चाइनीच पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगाने के साथ पटाखों पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र प्रकाशित करने पर रोक लगाई है।
संक्रमण
महाराष्ट्र और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
महाराष्ट्र में 5,246 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 17,13,444 हो गई है। इनमें से अब तक 44,804 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,06,519 है, जबकि 15,51,282 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
इसी तरह दिल्ली में गुरुवार को सामने आए 6,715 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,16,653 हो गई है। इनमें से अब तक 6,769 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 66 मरीजों की मौत हुई है।