हार्ले डेविडसन ने जारी किया नई मोटरसाइकिल का टीजर, इस दिन पेश होगी बाइक
क्या है खबर?
दिग्गज ऑटोमेकर कंपनी हार्ले डेविडसन ने नए बाइक का हिंट देते हुए एक टीजर जारी किया है।
हालांकि इस बारे में अब तक किसी भी तरह की जानकारी नहीं है कि कंपनी एक पूरी तरह नई बाइक लॉन्च करेगी या किसी मौजूदा बाइक के नए एडिशन को लाएगी।
दुनियाभर में हार्ले की बाइक्स को खूब पसंद किया जाता है और बाइक लवर्स में इनका बहुत क्रेज है।
आइये, जानते हैं इस बारे में क्या पता चला है।
जानकारी
कब पेश होगी बाइक?
टीजर के अनुसार नई बाइक को अगले साल विश्वभर में पेश किया जायेगा। बता दें कि 26 जनवरी, 2022 को कंपनी एक ग्लोबल इवेंट में इसे दुनिया के सामने पेश करने वाली है।
टीजर
टीजर से क्या पता चला है?
कंपनी अपनी बाइक को टीज करते हुए 'फर्दर, फास्टर' टैगलाइन का इस्तेमाल किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी 26 जनवरी, 2022 को जिस बाइक को पेश करने वाली है, वह पहले से बेहतर और तेज हो।
2022 के लिए कंपनी के बड़े प्लान है। कंपनी अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक ब्रांड लाइववायर के तहत इलेक्ट्रिक बाइक्स पेश करने की तैयारी में है। कंपनी आने वाले साल कई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी।
नई बाइक
इसी महीने लॉन्च हुई है हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S
हार्ले डेविडसन ने अपनी नई स्पोर्टस्टर S बाइक को भारत में इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था।
इस साल कंपनी की यह दूसरी प्रमुख लॉन्चिंग है। इससे पहले हार्ले ने देश में पैन अमेरिका 1250 की बुकिंग शुरू की थी।
स्पोर्टस्टर S अपने हाई-माउंट एग्जॉस्ट पाइप्स, फ्रंट में LED हेडलाइट्स और सामने की तरफ चौड़े 5-स्पोक कास्ट एल्युमीनियम वाले 17-इंच के व्हील्स और पीछे की तरफ 16-इंचर्स व्हील्स के साथ काफी आकर्षक लगता है।
फीचर्स
स्पोर्टस्टर S के फीचर्स
स्पोर्टस्टर S में फीचर्स के तौर पर 4.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक ब्लूटूथ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसी सुविधा मिलती है।
इसमें 1250cc का लिक्विड-कूल्ड, 60-डिग्री V ट्विन इंजन दिया गया है जो पैन अमेरिका 1250 मॉडल में भी मौजूद है। यह इंजन 120hp की पावर और 128Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इस बाइक में कॉर्नेरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ड्रैग टॉर्क स्लिप कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
जानकारी
हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S की कीमत
भारत में हार्ले डेविडसन स्पोर्टस्टर S बाइक की कीमत 15.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। भारत में यह डुकाटी पैनिगेल V4, BMW R 1250, कावासाकी निंजा ZX, अप्रिलिया RS 660 जैसी मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में कारोबार समेट चुकी है हार्ले डेविडसन
कोरोना महामारी के कारण आई आर्थिक मंदी और लगातार घटती बिक्री के कारण हार्ले डेविडसन भारत में अपना कारोबार बंद कर चुकी है।
कंपनी ने अपने खर्चों में 75 मिलियन डॉलर की कटौती की योजना बनाई थी, जिसके तहत उसने भारत में मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग बंद करने का निर्णय लिया था।
कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ हाथ मिला लिया है। जिससे तहत सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारत में हार्ले डेविडसन बाइक्स की भी बिक्री करती है।