गुजरात के छात्रों ने बनाई हाइब्रिड बाइक, पेट्रोल और बिजली दोनों से चलेगी
एक तरफ जहां देश के लोग पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से परेशान हैं, वहीं गुजरात से एक राहत की खबर आई है। गुजरात में कुछ छात्रों ने ऐसी बाइक तैयार की है जो तेल के साथ-साथ बिजली से भी चलेगी। छात्रों का दावा है कि यह बाइक पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों मोड पर चलेगी। इसके लिए इसमें इंजन के साथ-साथ बैटरी का भी इंतजाम किया गया है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
पेट्रोल के बढ़ते दाम से आया बाइक का ख्याल
यह बाइक राजकोट के VVP इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाई गई है। ये सभी अपने कोर्स के सातवें सेमेस्टर में हैं। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए VVP इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल विभाग के डीन डॉ मनियार ने कहा कि इस बाइक ख्याल तेल के बढ़ते दामों और इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े कई मुद्दों के देखते हुए आया। इसलिए उन्होंने अपने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर एक ऐसे वाहन के बारे में सोचा जो दोनों पर चल सके।
कैसे काम करेगी यह बाइक?
डीन के मुताबिक इस बाइक में राइडर के पास बैटरी या पेट्रोल पर बाइक चलाने का विकल्प होगा। इसके लिए दो अलग-अलग स्विच दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को हाइब्रिड मोड दिया गया है, जिसमें इंजन को चलाने के लिए बैटरी लगाई गई है। इस प्रकार पावरट्रेन को एक स्विच द्वारा अलग किया जाता है, जो राइडर को यह तय करने में मदद करता है कि मोटरसाइकिल को पेट्रोल पर चलाना है या बिजली पर।
बैटरी पर 40 किलोमीटर तक चलेगी बाइक
छात्रों के अनुसार पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी मोटरसाइकिल को 40 किलोमीटर तक चलने में मदद कर सकती है। इसके लिए छात्रों ने चार अलग-अलग बैटरी लगाई हैं। बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में छह घंटे का समय लगता है। पूरी तरह से चार्ज की गई बैटरी 17 पैसे की लागत से एक यूनिट बिजली का उपयोग करके 40 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है।
क्यों उपयोगी होगी यह बाइक?
पेट्रोल और डीजल के आसमान छूते दामों से तो सभी लोग परेशान है, लेकिन फुली इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अभी जरूरी ढांचा तैयार नहीं हुआ है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को पूरी तरह से न अपनाने के पीछे इलेक्ट्रिक वाहनों की अधिक कीमत, धीमी गति से चार्जिंग, बैटरी रेंज का कम होना जैसे कई मुद्दे शामिल हैं। इसलिए बीच के समाधान के रूप में यह बाइक तैयार की गई है, जो बाइकर को दोनों मोड की सुविधा दे सकती है।