Page Loader
कोरोना महामारी की दूसरी लहर को मानवीय रूप से रोका पाना नहीं था संभव- अमित शाह
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर को मानवीय रूप से रोक पाना नहीं था संभव।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर को मानवीय रूप से रोका पाना नहीं था संभव- अमित शाह

Jul 12, 2021
08:48 pm

क्या है खबर?

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचाया है। इससे लाखों लोगों की मौत हो गई। हालांकि, अब लहर थमती नजर आ रही है, लेकिन इसी बीच केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर इनती तेजी से फैली थी कि उसे मानवीय रूप से रोक पाना संभव ही नहीं था। उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है।

प्रयास

सरकार ने अपने स्तर पर किए बेहतरीन प्रयास- शाह

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, गृह मंत्री शाह ने गांधीनगर जिले की कलोल विधानसभा क्षेत्र में गांव झील सौंदर्यीकरण परियोजना के शिलान्यास समारोह के बाद कहा, "दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण इतनी तेजी से फैला कि मानवीय रूप से उस पर काबू पाना संभव नहीं था।" उन्होंने कहा, "सरकार ने अपने स्तर पर बेहतरीन प्रयास किए और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 6-7 दिनों में 10 गुना ऑक्सीजन देने की व्यवस्था करने का प्रयास किया।"

प्रयास

गृह मंत्री ने गिनाए सरकार द्वारा किए गए कार्य

गृह मंत्री शाह ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर में सरकार ने न केवल ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने का कार्य किया, बल्कि नए अस्पताल बना, बेड्स की व्यवस्था की, देर रात तक ऑक्सीजन सिलेंडरों का निर्माण कराया गया, ऑक्सीन की आपूर्ति के लिए क्रायोजेनिक टैंकरों का आयात किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने विमानों के जरिए दूसरे देशों से ऑक्सीजन मंगवाई और ज्यादा प्रभावित राज्यों के लिए ऑक्सीजन स्पेशन ट्रेनें भी चलाई।

संकल्प

गृह मंत्री ने लोगों को दिलाया वैक्सीन लगवाने का संकल्प

गृह मंत्री ने शाह ने कहा कि एक संकल्प लिया जा सकता है, जिसके बाद नारदीपुर और गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं होगी। यह पूरी तरह से संभव है। प्रधानमंत्री ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन की सुविधा दी है। ऐसे में सभी को इसका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है, यह कोरोना से लोगों की जान बचा सकती है।

अपील

गृह मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से की वैक्सीनेशन पूरा कराने की अपील

गृह मंत्री शाह ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने गांवों में वैक्सीनेशन पूरा कराने की अपील की और कोई भी परेशानी होने पर कॉल सेंटर पर संपर्क करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने सरकार की मुफ्त राशन योजना की भी जानकारी दी और पात्र लोगों से उसका लाभ उठाने को कहा। इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पात्र लोगों तक मुफ्त राशन योजना का लाभ पहुंचाने के भी निर्देश दिए।

पौधारोपण

गृह मंत्री ने की पौधारोपण करने की अपील

कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री शाह ने लोगों से लंबे समय तक जीवित रहने वाले पेड़ लगाने और उनका पोषण करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की गई है। ऐसे में इसकी पूर्ति भी करनी होगी। उन्होंने सभी लोगों, पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से भी पौधारोपण के इस कार्य में शामिल होने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कोरोना योद्धाओं को किट भी वितरित किए।

जानकारी

गृह मंत्री ने किया 54 विकास कार्यों का उद्घाटन/शिलान्यास

गृह मंत्री शाह ने गांधीनगर जिले में 25 करोड़ रुपये लागत के 54 विकास कार्यों का या तो उद्घाटन किया या उनकी आधारशिला रखी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी तरक की कमी नहीं आने दी जाएगी।

बयान

नए तरह के आतंकवाद का खतरा झेल रहा है भारत- शाह

गांधीनगर में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर रिसर्च एंड एनालिसिस ऑफ ड्रग्स एंड साइकोट्रॉफिक सबस्टेंसेज का उद्घाटन करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि भारत एक और खतरे का सामना कर रहा है। उसका नाम है नारको टेरर। केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है कि वह देश में नारकोटिक्स को नहीं आने देगी। उन्होंने कहा कि भारत को किसी भी सूरत में नारकोटिक्स का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। देश के विकास के लिए इसे रोकना बेहद जरूरी है।