Page Loader
कोरोना वायरस: देशभर में जनता कर्फ्यू जारी, राजस्थान में लॉकडाउन का ऐलान

कोरोना वायरस: देशभर में जनता कर्फ्यू जारी, राजस्थान में लॉकडाउन का ऐलान

Mar 22, 2020
08:56 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में जनता कर्फ्यू लागू हो चुका है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ यह कर्फ्यू 9 बजे तक जारी रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं और अपने घरों में ही बंद हैं। कई राज्यों में सार्वजनिक यातायात बंद है, जिसके चलते सड़कें भी सूनी हैं। रेलवे ने भी जनता कर्फ्यू के मद्देनजर ट्रेनें बंद रखने का फैसला किया है।

ट्विटर पोस्ट

जनता कर्फ्यू से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने की अपील

जनता कर्फ्यू

आज इस बात का रखें ध्यान

जनता कर्फ्यू के दिन सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने घर में ही रहें और बाहर न निकलें। यहां तक कि पार्क में सैर करने के लिए भी न जाएं। सरकार ने जनता कर्फ्यू का आह्वान इसलिए किया है ताकि लोग एक-दूसरे से न मिले। कोशिश करें कि आप घर से बाहर न निकलें, लेकिन अगर इमरजेंसी आती है तो आप अस्पताल या अपने पड़ोस में किराने की दुकान तक जा सकते हैं।

जांच

अब प्राइवेट लैब में भी हो सकेगा कोरोना वायरस का टेस्ट

देश में महामारी के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने प्राइवेट लैब्स को भी कोरोना वायरस के टेस्ट की मंजूरी दे दी है। शर्तों के साथ दी गई मंजूरी में ICMR ने कहा है कि प्राइवेट लैब केवल डॉक्टर की सलाह पर यह टेस्ट करें। प्राइवेट लैब में सेंपल टेस्ट के लिए अधिकतम लागत 4,500 रुपये (स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 1,500 रुपये और कंफर्मेशन टेस्ट के लिए 3,000 रुपये) रखी गई है।

जनता कर्फ्यू

गोवा ने सीमा सील की

जनता कर्फ्यू के मद्देनजर गोवा ने सभी वाहनों के लिए रविवार रात 12 बजे से लेकर सोमवार सुबह 7 बजे तक अपनी सीमाएं सील कर दी हैं। इस दौरान केवल गोवा के रजिस्ट्रेशन और आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को ही रियायत मिलेगी।

कोरोना वायरस

राजस्थान में लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीटर पर लिखा, '#CoronaVirus के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं।' इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त सभी राजकीय और निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां और सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे।

जनता कर्फ्यू

लोगों को समझाएं जनता कर्फ्यू की अहमियत- UP DGP

जनता कर्फ्यू शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के DGP एचसी अवस्थी ने अपने अधिकारियों को जनता कर्फ्यू के दौरान बाहर आने वाले लोगों से नरमी से पेश आने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ को इकट्ठे नहीं होने देना है, लेकिन अगर ऐसी कोई स्थिति आए तो पुलिसकर्मी नरमी से लोगों को समझाएं और उन्हें वापस घर जाने के लिए कहें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने मुहैया कराने के आदेश दिए।

जानकारी

भारत में सामने आए 333 मामले

भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 333 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 28 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 301 मामले सक्रिय हैं यानी इनका इलाज चल रहा है। अभी तक चार लोगों की इस कारण मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य इंतजाम

महामारी को देखते हुए देश में इंतजाम चिंताजनक

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार को पड़े स्तर पर इंतजामों की जरूरत होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इकट्ठे किए गए आंकड़ो के मुताबिक, 17 मार्च तक देश में 84,000 लोगों के लिए एक आइसोलेशन और 36,000 लोगों के लिए एक क्वारंटीन बेड की व्यवस्था है। वहीं देश में 11,600 लोगों पर एक डॉक्टर और 1,826 लोगों के अस्पताल में एक बेड उपलब्ध है। महामारी के दायरे को देखते हुए ये इंतजाम काफी कम हैं।