Page Loader
Rajasthan PTET 2020 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें परीक्षा पैटर्न

Rajasthan PTET 2020 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें परीक्षा पैटर्न

Jan 20, 2020
04:28 pm

क्या है खबर?

शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकारी डूंगर कॉलेज बीकानेर ने राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। PTET एक प्रवेश परीक्षा है। इसका आयोजन BA BEd/BSc BEd के चार वर्षीय कोर्स में छात्रों को प्रवेश देने के लिए किया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक स्वीकार किए जाएंगे आवेदन

राजस्थान PTET 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मार्च, 2020 है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 मई, 2020 को किया जाएगा। वहीं दो वर्षीय BEd कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया 23 जनवरी, 2020 से शुरू होगी और 06 मार्च, 2020 तक चलेगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट 25 मई, 2020 को जारी किया जाएगा।

योग्यता

ये उम्मीदवार हैं आवेदन करने के पात्र

चार वर्षीय कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं दो वर्षीय कोर्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 40 प्रतिशत स्कोर करना होगा। साथ ही उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम में किया जाएगा। परीक्षा में मानसिक क्षमता, टीचिंग एटीट्यूड/एप्टीट्यूड टेस्ट, सामान्य जागरूकता और भाषा प्रवीणता से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में 600 नंबर के कुल 200 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। जिनको हल करने के लिए आपको तीन घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा। परीक्षा को पास करने के लिए एक सही तैयारी का होना जरुरी है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर आपको दोनों कोर्सों के लिए लिंक दिखाई देगा। अब आप जिस कोर्स के लिए योग्य और इच्छुक हैं, उसके लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। उम्मीदवारों को अब मांगे जा विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।