इजराइल: भारतीय युवक पर जानलेवा हमला, चाइनीज समझकर "कोरोना कोरोना" करते हुए की पिटाई
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप ने अब नस्लीय हिंसा का भी रूप लेना शुरू कर दिया है। गत शनिवार को इजराइल के उत्तरी शहर टाइबेरियास में दो युवकों ने कोरोना वायरस के डर के चलते एक अप्रवासी भारतीय को चाइनीच समझकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। अन्य लोगों के आने पर युवक उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग निकले। इसके बाद घायल भारतीय युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
आरोपियों ने चाइनीज समझकर कसा था तंज
इजरायली अखबार द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार घायल भारतीय मणिपुर निवासी एम शालेम सिंगसन (28) है। वह 14 मार्च को बाजार गया हुआ था। उसी दौरान दो युवकों ने उसे चाइनीय समझकर तंज कसना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद दोनों युवकों ने "कोरोना कोरोना" चिल्लाना शुरु कर दिया और उस पर हमला कर दिया। इससे उसके सीने और फेफड़ों में गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे पोरिया अस्पताल में भर्ती कराया है।
भारतीय युवक ने आरोपियों से की थी छोड़ने की मिन्नतें
सिंगसन साल 2017 में अपने परिवार के साथ इजराइल गया था। वह भारत के बैनी मिनाशे आदिवासी समुदाय से जुड़ा है। सिंगसन को जब दोनों युवकों ने चाइनीज समझकर तंज कसा तो वह कुछ नहीं बोला और अपने काम की ध्यान देने लगा। इसके बाद दोनों आरोपी युवकों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। उस दौरान सिंगसन ने खुद के चाइनीज नहीं भारतीय होना बताकर छोड़ने की अपील की, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और लगातार हमला करते रहे।
शेवी इजरायल संस्था ने की मामले की जांच की मांग
हमले के बाद इजराइल में बैनी मिनाशे आदिवासियों के इमिग्रेशन के लिए काम करने वाली संस्था शेवी इजरायल ने इस घटना की निंदा करते हुए जांच की मांग की है। संस्था के चेयरमैन माइकल फ्रेंड ने कहा कि वह इस नस्लीय हमले से हैरान हैं।
इजराइल में बैनी मिनाशे समुदाय की है करीब 3,000 आबादी
उत्तर भारत में बैनी मिनाशे समुदाय के करीब 6,500 लोग हैं। इनमें से करीब 3,000 लोग साल 2000 से अब तक इजरायल में बस चुके हैं। इस समुदाय के 700 लोगों को इजरायली सरकार से वहां रहने की अनुमति मिलने का इंतजार हैं। भारत में इस समुदाय के लोग मणिपुर और मिजोरम में रहते हैं। 2000 के बाद से समुदाय के लोगों ने इजरायल की एक जनजाति से अपना संबंध बताया था। कई लोगों ने जुडैइज्म धर्म अपना लिया था।
इजराइल में 300 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। इसके कारण दुनियाभर में अब तक 7,171 लोगों की मौत हो गई है और 1,82,605 लोग इससे संक्रमित हैं। इसके अलावा इजराइल में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। हालांकि, इजराइल में अभी तक इससे किसी की भी मौत होने की पुष्टि नहीं हुई है। सरकार की ओर से इससे बचने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं।