कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी के लिए सरकार ने जारी किया व्हाट्सऐप नंबर
क्या है खबर?
कोरोना वायरस (COVID-19) से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों में सरकार ने एक हेल्पडेस्क स्थापित की है।
सरकार ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है, जिस पर मैसेज कर आप इस खतरनाक वायरस से जुड़ी हर जानकारी अपने स्मार्टफोन पर पा सकते हैं। इसके लिए अपने फोन में 90131-51515 नंबर सेव करें और इस पर 'Hi' लिखकर भेजें।
इसके बाद आप आगे के निर्देशों का अनुसरण कर कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
इस नंबर से पा सकते हैं व्हाट्सऐप पर जानकारी
MyGov Corona Helpdesk launched on WhatsApp!
— MyGovIndia (@mygovindia) March 19, 2020
Get relevant information by texting Namaste to 9013151515.
Please share widely.#IndiaFightsCorona #HealthForAll #SwasthBharat #sankalpandsayyam pic.twitter.com/tyRwii8Pyu
कुल मामले
भारत में 206 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराए गए इटली के एक शख्स की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति कोरोना वायरस से ठीक हो चुका था। उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को लखनऊ में इसके चार नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 206 पहुंच गई है।
कोरोना वायरस
जान गंवाने वालों की उम्र 60 वर्ष से अधिक
गुरुवार तक भारत में चार लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी। पहली मौत कर्नाटक में हुई। दूसरी मौत दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई, जबकि तीसरी मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में हुई।
गुरुवार को चौथी मौत पंजाब में हुई। इन चारों की उम्र 60 साल से अधिक थी। शुक्रवार यानी आज राजस्थान के जयपुर में इटली के एक नागरिक की मौत हुई है। यह कोरोना से ठीक हो चुका था।
जानकारी
अभी तक 13,486 सैंपल टेस्ट किए गए- ICMR
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि 20 मार्च सुबह 10 बजे तक 206 लोग इससे संक्रमित पाए जा चुके हैं। अभी तक 13,486 लोगों के 14,376 सैंपल टेस्ट किए गए हैं।
कोरोना वायरस
मुंबई को बंद करने की जरूरत- सामना
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखा गया है कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुंबई को पूरी तरह बंद करने की जरूरत है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस दिशा में कदम उठा रहे हैं।
साथ ही अखबार ने संसद सत्र जारी रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की है। अखबार ने लिखा कि
केंद्र सरकार मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने के खेल में मदद के लिए संसद का सत्र स्थगित नहीं कर रही है।