यहां पटवारी के पदों पर बंपर भर्ती के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पटवारी पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। RSMSSB पटवारी भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
RSMSSB पटवारी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी, 2020 है। बता दें कि RSMSSB ने पटवारी के 4,421 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ समय पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं राजस्थान के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो और उम्मीदवारों ने NIELIT का उच्च स्तर का या O लेवल का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्षों के बीच होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले अपनी मान्य ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद रजिस्टर ईमाल आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करके मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें और आवेदन करें। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
आवेदन और आधिकारिक अधिसूचना के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।