IPL रद्द हुआ तो इन पांच खिलाड़ियों के भविष्य पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और अब संक्रमित लोगों की संख्या 190 के पार पहुंच गई है। हालात ऐसे ही रहे तो IPL का आयोजन रद्द भी किया जा सकता है और IPL नहीं हुआ तो इन पांच खिलाड़ियों के भविष्य पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
खत्म हो सकती है धोनी की वापसी की उम्मीदें
आठ महीनों से टीम से बाहर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के लिए यह IPL सीजन काफी महत्वपूर्ण है। इसी साल टी-20 विश्व कप और एशिया कप टी-20 खेला जाना है। धोनी को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए IPL में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यदि IPL का आयोजन नहीं होता है तो धोनी के लिए भारतीय टीम में वापसी के रास्ते लगभग बंद ही हो जाएंगे।
स्टोइनिस को टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने में हो सकती है मुश्किल
ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने बिग बैश लीग में 17 मैचों में 705 रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए थे। विश्व कप 2019 के बाद से स्टोइनिस को ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। टी-20 विश्व कप से पहले IPL में अच्छा प्रदर्शन करके वह खुद को टीम में शामिल करने का दावा ठोक सकते थे। IPL नहीं होने पर उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के सपने देख रहे रैना को लगेगा बड़ा झटका
बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना भारत के सबसे बेहतरीन टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं। IPL में रैना का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और कोहली के अलावा वह 5,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। 33 वर्षीय रैना ने भारत के लिए जुलाई 2018 में आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इस सीजन वह अच्छा प्रदर्शन करके टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे थे।
डिविलियर्स के लिए संन्यास से वापसी होगी मुश्किल
मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी एबी डिविलियर्स लगातार टी-20 लीग्स में खेल रहे हैं। अक्टूबर 2017 में दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी टी-20 खेलने वाले डिविलियर्स को टी-20 विश्व कप के लिए टीम में लाए जाने की बातें चल रही हैं। इसके लिए उन्हें IPL में अच्छा प्रदर्शन करना था, लेकिन अब टूर्नामेंट के आयोजन पर संकट को देखते हुए उनका संन्यास से वापस आना मुश्किल हो जाएगा।
कैरेबियन टीम में गेल का आना होगा मुश्किल
क्रिस गेल ने विश्व कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया था, लेकिन फिर उन्होंने भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज में अपना 300वां वनडे खेला था। भले ही वह वनडे क्रिकेट में नहीं खेलें, लेकिन अभी वह टी-20 क्रिकेट में खेलते रहना चाहते हैं। पिछले साल मार्च में आखिरी टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले गेल IPL में अच्छा प्रदर्शन करके टी-20 विश्व कप के लिए कैरेबियन टीम में शामिल हो सकते थे।