कोरोना वायरस: इटली में 2,000 से ऊपर पहुंचा मौत का आंकड़ा, कनाडा ने सीमाएं की बंद
दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रकोप और अभी तक भी इसका आधिकारिक उपचार नहीं मिलने के कारण अब विभिन्न देशों ने इससे बचने के लिए कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है। हालत यह हो गई कि अब देशों ने दूसरे देशों से लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए अपने देशों की सीमाओं को बंद कर दिया है। इटली में इससे मरने वालों की संख्या 2,000 के पार पहुंच गई है और 27,980 संक्रमित हैं।
चीन से निकले वायरस ने दुनिया को अपनी चपेट में लिया
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने महामारी घोषित कर दिया है। यह वायरस दिसंबर के मध्य में एशियाई देश चीन के वुहान शहर से निकला था और अब तक इसने दुनिया के 130 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इससे दुनियाभर में अब तक 7,171 लोगों की मौत हो गई और 1,82,605 लोग संक्रमित हैं। चीन के साथ इटली, ईरान और स्पेन सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
इटली में सोमवार को 300 नई मौत होने पर की आर्थिक सहायता की घोषणा
कोरोना के चलते सोमवार को इटली में 349 लोगों की मौत हो गई। यह कुल मौत की संख्या का 19 प्रतिशत है। गुरुवार तक मृतकों की संख्या 1,000 थी, जो तीन दिन में बढ़कर दोगुना हो गई। कोरोना वायरस के कारण इटली सरकार ने 25 बिलियन यूरो (2,000 अरब रुपये) खर्च करने को मंजूरी दी है। यह बहुत बड़ी आर्थिक घोषणा है। वहां के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने कहा कि उन्होंने इस तरह के हालत की उम्मीद नहीं की थी।
स्पेन ने बचाव के लिए अपनी सीमाओं को किया बंद
कोरोना वायरस से अन्य देशों में भी स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं है। स्पेन में इससे अब तक 342 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9,942 लोग इससे संक्रमित हैं। बढ़ते मामलों के कारण देश की सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से सीमाओं को बंद कर दिया है। गृह मंत्री फर्नांडो ग्रांडे-मारलास्का ने कहा कि यहां के मूल निवासियों के अलावा किसी भी देश के नागरिकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्पेन के लोग वर्तमान में अपने घरों में बंद हैं।
ईरान में लगातार दूसरे दिन मौत का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार
ईरान में कोरोना के प्रकोप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वहां सोमवार को लगातार दूसरे दिन मृतकों की संख्या 100 के पार पहुंच गई। यह सोमवार को 129 नई मौतों के साथ मृतकों की कुल संख्या 853 पहुंच गई है। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि मृतकों की संख्या के आधार पर देश में बीमारी का प्रकोप अपने चरम पर पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को घरों में ही रहना चाहिए।
भारत में मृतकों की संख्या पहुंची तीन
कोरोना वायरस के कारण भारत में मृतकों की संख्या तीन पहुंच गई है। मंगलवार को महाराष्ट्र में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग ने इसके संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। भारत में अब संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 127 पर पहुंच गई है।
कनाडा ने अमेरिका को छोड़कर अन्य देशों के नागरिकों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
कोरोना वायरस को लेकर कनाडा ने अमेरिका को छोड़कर अन्य देशों के नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की है कि उनके देश में बाहरी देश के नागरिकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अपनी पत्नी के कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्होंने कहा कि बुधवार से केवल मॉन्ट्रियल, टोरंटो, कैलगरी और वैंकूवर के हवाई अड़डो पर ही अंतरराष्ट्रीय उड़ाने आ सकेंगी।
हम पहले से ज्यादा मजबूत होंगे: ट्रम्प
कैलिफोर्निया में लगाए गए प्रतिबंध, अमेरिकियों ने घर पर रहने की सलाह दी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गत सप्ताह कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी थी। इसके बाद वहां के कई राज्यों में ठोस कार्रवाई की गई है। कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले सात मिलियन (70 लाख) लोगों (सिलिकन वैली सहित) को सोमवार मध्यरात्रि से आश्रय स्थल में रखने का निर्णय किया गया है। व्हाइट हाउस ने लोगों को 15 दिन के लिए घर से ही काम करने के लिए कहा है।
अमेरिका ने किया कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण
कोरोना वायरस को उपचार को लेकर एक नई खबर आई है। अमेरिका ने इसके उपचार के लिए तैयार किए गए टीके का सोमवार को परीक्षण करना शुरू कर दिया है। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) द्वारा विकसित टीके को mRNA-1273 नाम दिया गया है। हालांकि यदि परीक्षण में सफलता भी मिल जाती है तो इसे बाजार में आने में कम से कम 18 महीनों का समय लगेगा। इसका कारण है कि इसका लंबा परीक्षण किया जाएगा।
इदरीस एल्बा भी हुए कोरोना संक्रमितों में शामिल
कोरोना वायरस से आम आदमी ही नहीं, बल्कि मशहूर हस्तियां भी इसकी चपेट में आ रही हैं। प्रशंसित शो 'द वायर' में भूमिका के लिए मशहूर हॉलीवुड अभिनेता इदरिस एल्बा भी कोरोना संक्रमितों की सूची में शामिल हो गए हैं। एल्बा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, "मैं आपको अपडेट करता रहूंगा कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। कोई घबराहट नहीं है।" इससे पहले टॉम हैंक्स और पत्नी रीटा विल्सन भी इसकी चपेट में आ चुकी हैं।
ताजमहल और सिद्धि विनायक मंदिर के दर्शनों पर लगाई रोक
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अन्य देशों के तरह भारत सरकार ने भी सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ताजमहल और प्रमुख धार्मिक स्थल मुंबई के सिद्धि विनायक और मध्य-प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। ऐसे में अब लोग यहां नहीं जा सकेंगे। स्थिति में सुधार होने के बाद ही इन्हें खोला जाएगा और इसके लिए सूचना जारी की जाएगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों को दिया स्पष्ट संदेश
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में फैली महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों को इससे बचने के लिए स्पष्ट संदेश दिया हैं। WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर सभी देशों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र तरीका केवल परीक्षण करना है। सभी देशों को सभी संदिग्ध मामलों का परीक्षण करना चाहिए। कोई भी देश आंखों पर पट्टी बांधकर इस महामारी से नहीं लड़ सकता है।