देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात लाख पार, 20,000 से ज्यादा की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात लाख और मृतकों का आंकड़ा 20,000 से पार पहुंच गया है। मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों की मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,19,665 हो गई है। इनमें से 2,59,557 सक्रिय मामले हैं, 4,39,948 लोग ठीक हो चुके हैं और 20,160 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में 22,252 नए मामले सामने आए और 476 मरीजों की मौत हुई।
ये चार राज्य हैं सबसे ज्यादा प्रभावित
दो लाख से अधिक मामलों के साथ महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 2,11,987 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, जिनमें से 9,026 की मौत हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर काबिज तमिलनाडु में अब तक 1,14,978 मामले सामने आए हैं और 1,571 की मौत हुई है। 3,115 मौतों और 1,00,823, मामलों के साथ दिल्ली और 1,960 मौत और 36,772 मामलों के साथ गुजरात अगले दो सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।
ओडिशा, गोवा और पंजाब में तेजी से बढ़ी पॉजीटिविटी रेट
देश में ओडिशा, पंजाब और गोवा जैसे राज्य संक्रमण का नया 'हॉटस्पॉट' बनकर उभरे हैं। यहां पिछले कुछ दिनों में पॉजीटिविटी रेट में बड़ा इजाफा हुआ है। ओडिशा में 19 मई से एक जून के बीच 100 टेस्ट में से 2.03 पॉजीटिव आ रहे थे, जो 19 जून से 2 जुलाई के बीच बढ़कर 4.94 हो गए हैं। इसी तरह गोवा की पॉजीटिविटी रेट 0.24 से बढ़कर 3.6 प्रतिशत और पंजाब की 0.8 से बढ़कर 2.15 प्रतिशत हो गई है।
कोवैक्सिन के ट्रायल के पहले चरण में भाग लेंगे 375 लोग
भारत में बनी कोरोना वायरस की पहली संभावित वैक्सीन 'कोवैक्सिन' का ट्रायल 13 जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है। इसके पहले चरण में 375 लोग भाग लेंगे। इन्हें 125-125 के तीन समूह में बांटा जाएगा। पहली खुराक के 14 दिन बाद इन्हें दूसरी खुराक दी जाएगी। अगर इस चरण के नतीजे संतोषजनक रहते हैं तो इसका दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें 750 लोगों पर इस संभावित वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जाएगा।
वैज्ञानिकों का दावा- हवा के जरिये भी फैल सकता है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अब एक नई चिंता सामने आई है। दरअसल, सैकड़ों वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को पत्र लिखकर हवा के जरिए कोरोना वायरस फैलने का दावा किया है। इनका कहना है कि सांस के जरिए शरीर के अंदर दाखिल होने वाले कोरोना वायरस के छोटे कण व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं। इधर WHO ने कहा है कि हवा के जरिए कोरोना वायरस फैलने के सबूत ठोस नहीं है।
दुनिया में कितने लोग संक्रमित
पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 1.16 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 62.83 लाख ठीक हुए हैं और 5.37 लाख लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 29.35 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.30 लाख लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्राजील में 16.23 लाख संक्रमितों में से 65,487 की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है।