कोरोना वायरस: तेजी से बढ़ते मामलों के कारण चिंता का नया विषय बना तमिलनाडु
पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच तमिलनाडु में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। यहां एक हफ्ते पहले 2,058 लोग संक्रमित थे, जो अब बढ़कर 4,058 हो गए हैं। राज्य में पिछले दो दिनों से लगातार 500 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इस दौरान देश में बढ़े मामलों में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु का सबसे ज्यादा योगदान है।
सात दिनों में दोगुना हो रहे मामले
बीते सप्ताह के दौरान पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी तेजी से नए मामले बढ़े है, लेकिन उसके पीछे की वजह मालूम है। इससे उलट तमिलनाडु में इस बात का पता नहीं लगा है कि यहां नए मामलों की संख्या में उछाल क्यों आया है। पहले यहां 17 दिनों में मामले दोगुना हो रहे थे, लेकिन अब यह समय घटकर सात दिन हो गया है। सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तमिलनाडु पांचवे स्थान पर पहुंच गया है।
मंगलवार को तमिलनाडु में आए 508 नए मामले
मंगलवार को देशभर में 2,949 नए मामले सामने आए, जिनमें महाराष्ट्र के 984 मामलों के बाद तमिलनाडु के 508 मामले सबसे ज्यादा थे। तमिलनाडु में अभी तक सामने आए कुल 4,058 में से 1,485 लोग ठीक हुए हैं और 33 की मौत हुई है।
देश में महामारी की क्या स्थिति?
पूरे देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 49,351 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इनमें से 33,514 सक्रिय मामले हैं, 14,183 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,694 लोगों की मौत हुई है। भारत में महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। यहां 15,525 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 2,819 ठीक हुए हैं और 617 की मौत हुई है। यह देश में सर्वाधिक है।
गुजरात में मामले 6,000 और दिल्ली में 5,000 पार
मंगलवार को गुजरात में कुल मामलों की संख्या 6,000 से और दिल्ली में 5,000 से पार पहुंच गई है। इसी तरह मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई है। गुजरात में मंगलवार को 49 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई, जो एक दिन में एक राज्य में हुई सर्वाधिक मौतें हैं। इनमें से 39 अहमदाबाद में हुई। यह भी किसी शहर में एक दिन में हुई सर्वाधिक मौतें हैं।
इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले
देश में महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले हैं। यहां अब तक 6,245 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 368 की मौत हुई है। तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है। यहां 5,104 संक्रमितों में से 64 की मौत हो चुकी है। इसी तरह तमिलनाडु के 4,058 संक्रमितों में से 33 की मौत और राजस्थान के कुल 3,095 संक्रमितों में से 89 की मौत हुई है।