कोरोना वायरस: दिल्ली को लेकर अमित शाह की केजरीवाल के साथ सप्ताह में तीसरी बैठक
दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण पैदा हुआ हालातों की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए। दिल्ली के हालात को लेकर शाह की पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी बैठक है। इससे पहले उन्होंने गुरुवार और पिछले रविवार को बैठक की थी।
दिल्ली में रोजाना मिल रहे 3,000 से ज्यादा नए मरीज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते कुछ दिनों से यहां रोजाना 3,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सरकार का अनुमान है कि इस महीने के अंत तक संक्रमितों की संख्या 1 लाख और अगले महीने के आखिर तक 5.5 लाख हो जाएगी। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार के साथ-साथ केंद्र भी अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटा है ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सके।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई मजबूत करने की जरूरत- शाह
शाह ने बैठक में दिल्ली के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) को भी एक मानकर योजना बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों को साथ मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। ये शहर आपस में जुड़े हुए हैं इसलिए इन्हें एक मानकर योजना बनाने की जरूरत है। महामारी के खिलाफ लड़ाई में खामियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच बैठकों का सिलसिला बढ़ा है।
सत्येंद्र जैन की तबीयत में सुधार
कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत में काफी सुधार देखा जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद उन्हें बुखार नहीं आ रहा है और ऑक्सीजन स्तर में भी सुधार हुआ है। उनके कार्यालय की तरफ से जारी जानकारी में कहा गया है कि सोमवार तक उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है। गौरतलब है कि बुधवार को जैन में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
दिल्ली में अब तक कितने मामले?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 56,746 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 23,340 सक्रिय मामले हैं, 31,294 लोग ठीक हुए हैं और 2,112 लोगों की मौत हुई है।
देश का क्या हाल?
अगर पूरे देश की बात करें तो अब तक कोरोना वायरस के 4,10,461 मामले सामने आ चुके है। इनमें से 1,69,451 सक्रिय मामले हैं, 2,27,755 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 13,254 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख से चार लाख पहुंचने में 18 दिन लगे हैं। 3 जून को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार हुई थी।